Sudarshan Today
जबलपुर

महा जनसंपर्क सैलाब के साथ चितरंजन वार्ड में पूर्व कैबिनेट मंत्री लखन घनघोरिया के नेतृत्व में महा जनसंपर्क किया गया

सुदर्शन टुडे से जबलपुर संभागीय ब्यूरो चीफ राजकुमार यादव के साथ संवाददाता शिवानी बेन की रिपोर्ट

जबलपुर । पूर्व क्षेत्र के चितरंजन वार्ड में पूर्व कैबिनेट मंत्री लखन घनघोरिया के नेतृत्व में महापौर प्रत्याशी जगत बहादुर सिंह अन्नू और चितरंजन वार्ड के पार्षद प्रत्याशी प्रमोद पटेल द्वारा पूर्व विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत चितरंजन वार्ड में भारी जन सैलाब के साथ जनसंपर्क किया गया । जनसंपर्क की शुरुआत गोहलपुर स्थित दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर से की गई ।जनसंपर्क के दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री ने मीडिया टीम को जानकारी देते हुए बताया कि महापौर प्रत्याशी जगत बहादुर सिंह अन्नू और सभी वार्ड के कांग्रेस पार्षद प्रत्याशियों का यह एक सघन जनसंपर्क अभियान है । उनका कहना है कि नगर निगम ने जबलपुर शहर को ना जाने कितने पुरस्कार दिए हैं लेकिन फिर भी नालिया बज बजा रही है ,हर जगह मच्छरों का बोलबाला है, डेंगू और कोरोना जैसी महामारी से यह शहर अभी मुक्त हुआ है फिर से कहीं किसी महामारी के गिरफ्त में ना आ जाए। स्ट्रीट लाइटों की स्थिति यह है कि कहीं स्ट्रीट लाइट नहीं लगी है लेकिन सभी कर नगर निगम ले रही है और 10 गुना ज्यादा कर ले रही है ।इन सभी अपार समस्याओं के कारण आम जनता में बीजेपी पार्टी के विरुद्ध आक्रोश भरा हुआ है । वही महापौर प्रत्याशी का कहना है कि जनसंपर्क के दौरान जनता उन्हें पूर्ण समर्थन के साथ आशीर्वाद दे रही है जनता बदलाव चाहती है वह दोनों प्रत्याशियों की तुलना करती है कि किसने कोरोना काल में काम किया है और किसने नहीं किया । लोगों का कहना है कि महापौर बनने के लिए अनुभव की आवश्यकता है और मेरे पास 20 वर्षों का अनुभव है। वही चितरंजन वार्ड के पार्षद प्रत्याशी प्रमोद पटेल ने बताया कि उनके द्वारा पूर्ण प्रयास रहेगा कि वह वार्ड को स्वच्छ रख सके, वृद्ध जनों को पेंशन योजना , शासकीय योजनाओं को वार्ड वासियों तक पहुंचा सके और सामूहिक भवन , शासकीय स्कूल का निर्माण करवाएंगे। इसी के साथ इस महा जनसंपर्क में क्षेत्रीय जनों के अलावा कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ता शामिल रहे व महा जनसैलाब और जनसंपर्क को सफल बनाया।

Related posts

सिख समाज द्वारा किया गया संस्कारधानी के नवनिर्वाचित महापौर का सम्मान  

Ravi Sahu

एन .ई.एस. विधि महाविधालय की छात्रा निशी वासवानी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर किया महाविद्यालय में टॉप 

Ravi Sahu

पनागर जनपद अध्यक्ष के लिए सबसे आगे दौड़ में है दावेदार नीरज पांडे युवा समाज सेवी

asmitakushwaha

स्वैच्छिकता और जन सहयोग से ही ग्राम का समग्र विकास होगा बी.आर. नायडू महानिदेशक जन अभियान परिषद 

Ravi Sahu

हनुमान जी की रसोई संस्था के द्वारा जरुरतमंद राहगीरों व रिक्शा चालकों को निरन्तर प्रदान किया जा रहा निःशुल्क भोजन

Ravi Sahu

अवैध शराब के कारोबार में लिप्त महिला गिरफ्तार 

Ravi Sahu

Leave a Comment