Sudarshan Today
रतलाम

त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के पहले चरण में जिले के आलोट विकासखंड में 74.42 प्रतिशत मतदान हुआ

सुदर्शन टूडे, जिला ब्यूरोचीफ नवीन बैरागी

पंचायत_चुनाव 

रतलाम, त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन -2022 के तहत पहले चरण में रतलाम जिले के आलोट विकासखंड में मतदान हुआ। रिटर्निंग ऑफिसर (पंचायत) विकासखंड आलोट द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार प्रातः 7:00 से अपराह्न 3:00 बजे तक क्षेत्र में 74.42 प्रतिशत मतदान हुआ। इस दौरान पुरुषों के मतदान का प्रतिशत 70.72 एवं महिलाओं के मतदान का प्रतिशत 78.30 रहा, जबकि अन्य मतदाताओं ने शत प्रतिशत मतदान किया।

जानकारी के अनुसार मतदान प्रक्रिया में 96888 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इनमें 47078 पुरुष मतदाता, 49807 महिला मतदाता एवं तीन अन्य मतदाता शामिल रहे। मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण संपन्न हुई। समस्त मतदान केंद्रों पर उपस्थित मतदाताओं ने उत्साहपूर्वक मतदान प्रक्रिया में हिस्सा लिया। अंतिम समय तक मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की कतारें लगी थी। मतदान प्रक्रिया संपन्न होने के उपरांत मतदान केंद्र पर की जाने वाली मतगणना हुई। उल्लेखनीय है कि आलोट विकासखंड क्षेत्र में जनपद क्षेत्रों/ वार्डों की संख्या 23 है। ग्राम पंचायतों की संख्या 90 हैं जिनमें वार्ड 1402 हैं। मतदान केंद्रों की संख्या 239 है। यहां कुल मतदाता 130185 है। इनमें पुरुष मतदाता 66573, महिला मतदाता 63609 तथा अन्य मतदाता तीन हैं।

Related posts

रतलाम के शास्त्री नगर स्थित कुशाभाऊ ठाकरे तरणताल दर्दनाक हादसा 9 साल के बच्चे की तरणताल में डूबने से मौत, परिजनों ने लगाए गम्भीर आरोप

asmitakushwaha

खाद्य एवं औषधि प्रशासन मिलावट को रोकने पर ध्यान दें,आलोट विकासखंड में फूड प्वाइजनिंग पर आपकी जिम्मेदारी बनती है

Ravi Sahu

डॉ. शिवशक्तिलाल शर्मा आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज : छात्र ने की खुदकुशी, कॉलेज और पुलिस प्रशासन ने परिजन को नहीं दी सूचना, देर रात जिला अस्पताल

Ravi Sahu

सरकारी काम में लेनदेन बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, कार्यालयों में दलाल घूमते नहीं दिखें 

Ravi Sahu

निर्वाचन व्यय प्रेक्षक श्री मिश्रा ने कलेक्टर से मुलाकात की

Ravi Sahu

श्री रत्नेश्वर महादेव मंदिर पर अखण्ड रामायण पाठ का 14 वा” वर्ष बड़ी धुम धाम से मनाया जायेगा

Ravi Sahu

Leave a Comment