Sudarshan Today
बड़वाह

बडवाह ग्रामीण क्षेत्रो मे कच्ची शराब सप्लाई करने वाले मुख्य सरगना के साथ एक अन्य आरोपी भी 240 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त

संवादाता आनंद राठौर

बड़वाह: पुलिस मुख्यालय भोपाल एवं पुलिस महानिरीक्षक इंदौर ग्रामीण झोन श्री राकेश गुप्ता, पुलिस उपमहानिरीक्षक निमाड रेंज श्री तिलक सिंह के आदेशानुसार आगामी पंचायत चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए अवैध शराब निर्माण व तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए निर्देशित किया गया। निर्देशों के पालन मे श्रीमान पुलिस अधीक्षक खरगोन श्री धर्मवीर सिंह, अति.पुलिस अधीक्षक खरगोन (ग्रामीण) श्री जितेन्द्रसिंह पंवार एवं अति.पुलिस अधीक्षक खरगोन (शहर) श्री मनीष खत्री द्वारा जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) तथा थाना प्रभारीयो को प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था। इन ििनर्देशों के परिपालन मे थाना बड़वाह मे अवैध शराब तस्करों के विरुद्ध कार्यवाही की गई है।
घटना का संक्षिप्त विवरण
गत शुक्रवार को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम रावत पलासिया से पुना पिता देवा चारण निवासी रावत पलासिया का अपने साथी अर्जुन पिता मोंटा भील के साथ बजाज पल्सर मोटर साईकल एमपी 10 एनई 8425 से एवं राहुल भील अपने साथी मनोहर पिता पदम चमार निवासी ग्राम बडदिया के साथ होण्डा मोटर साईकल एमपी 09 एनव्हाय 6177 से मगन उर्फ बारीक पिता ज्वानसिह भील निवासी रावत पलासिया कच्ची हाथ भट्टी शराब रावत पलासिया से लेकर ग्राम बडदिया की ओर आने वाले है। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी निरी. प्रकाश वास्कले ने उप निरीक्षक रामआसरे यादव, उनि मिथुन चौहान, सउनि योगेश शिन्दे,  आर 583 राजु, आर 140 जितेन्द्र आर 159 विनोद आर 954 कपिल, आर 1054 प्रकाश, आर.1038 अमर के साथ मुखबीर द्वारा बताये स्थान ग्राम बडदिया नहर के पास छिपकर आरोपियो के आने पर दबीश देकर पुना पिता देवा चारण निवासी रावत पलासिया को बजाज पल्सर मोटर साईकल एमपी 10 एनई 8425 पर अपने साथी अर्जुन पिता मोंटा भील के साथ 2 खाद की थैलियो में प्रत्येक थैली में (9-9) प्लास्टिक की थैलिया कुल 120 लीटर कच्ची हाथ भट्टी शराब भरी हुई लाते हुये पकडने का प्रयास करते आरोपी अर्जुन मौके से भाग गया तथा मनोहर पिता पदम चमार निवासी ग्राम बडदिया के साथ होण्डा मोटर साईकल एमपी 09 एनव्हाय 6177 को उसके साथी राहुल भील के साथ 2 खाद की थैलियो में प्रत्येक थैली में (9-9) प्लास्टिक की थैलिया कुल 120 लीटर कच्ची हाथ भट्टी शराब भरी हुई लाते हुये पकडने का प्रयास करते आरोपी राहुल भील मौके से भाग गया, मौके पर मिली कुल 120-120 लीटर कच्ची हाथ भट्टी की शराब मय बजाज पल्सर मोटर साईकल एमपी 10 एनई 8425, होण्डा मोटर साईकल एमपी 09 एनव्हाय 6177 को जप्त कर आरोपियो को गिरफ्तार किया गया। आरोपियो के विरुध्द अपराध क्रमांक 366/22,367/22 धारा 34(2) आब.एक्ट के पृथक पृथक पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया है। गौरतलब है कि आरोपी मनोहर चमार निवासी बडदिया का काफी समय से ग्राम रावत पलासिया से अवैध रुप से कच्ची हाथ भट्टी की शराब लाकर आसपास के क्षेत्र बडी ही सावधानी पुर्वक सप्लाई करता था। जो पकड़ में नही आता था, जिसे पुलिस द्वारा अपने सूचना तंत्र के माध्यम से पकड़ा गया।
दो आरोपी गिरफ्तार, तीन आरोपी है फरार
पुलिस ने पुना पिता देवा चारण निवासी रावत पलासिया तथा मनोहर पिता पदम चमार निवासी ग्राम बडदिया को गिरफ्तार किया है। वहीं अर्जुन पिता मोन्टा भील निवासी रावत पलासिया तथा राहुल भील निवासी भील आमला थाना उदयनगर जिला देवास हाल रावत पलासिया, मगन उर्फ बारीक का भांजा तथ्रर मगन उर्फ बारीक पिता ज्वानसिह भील निवासी रावत पलासिया फरार है।
आरोपियों से जब्त सामग्री
पुलिस ने आरोपियों के पास से 240 लीटर कच्ची महुआ शराब किमती 12,000 रुपय,े बजाज पल्सर मोटर साईकल एमपी 10 एनई 8425 कीमती 70,000 रुपये एवं होण्डा मोटर साईकल एमपी 09 एनव्हाय  6177 कीमती 50,000 रुपये की जब्त की है।
कार्यवाही मे अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग बड़वाह श्री विनोद दीक्षित के मार्गदर्शन व थाना प्रभारी निरी. प्रकाश वास्कले के नेतृत्व में उप निरीक्षक रामआसरे यादव, उनि मिथुन चौहान, सउनि योगेश शिन्दे, आर 583 राजु,आर 140 जितेन्द्र, आर 159 विनोद, आर 954 कपिल, आर 1054 प्रकाश, आर.1038 अमर का विशेष योगदान रहा।

Related posts

बोहरा समाज ने मनाया ईद – उल- अजहा पर्व

Ravi Sahu

काम धंधा नहीं मिलने पर हताश होकर रेलवे पुल पर पहुंचा युवक बंदर पीछे पड़ा तो मोटक्का रेलवे पुल से झाड़ियों में गिरा युवक

Ravi Sahu

बड़वाह–नगरीय निर्वाचन 2022 के तहत नगर पालिका परिषद बडवाह का चुनाव  सम्पन्न हुआ।

Ravi Sahu

नावघाट खेड़ी पर भी 43 घंटों में जल स्तर 2 मीटर उतरा

Ravi Sahu

पंचायत स्तरीय मलेरिया कार्यशाला सम्पन्न

Ravi Sahu

बड़वाह एसडीएम कार्यालय पर पंचायत चुनाव के दो प्रत्याशियों ने मतपत्रों मे छेड़छाड़ करने का लगाया आरोप

Ravi Sahu

Leave a Comment