Sudarshan Today
Bhind

थाना मिहोना जिला भिण्ड पुलिस की शराब तस्करो पर बड़ी कार्यवाही 440 पेटी आवेध शराब व 02 लोडिंग वाहन कुल कीमती 35 लाख 50 हज़ार जप्त की

सचिन शर्मा जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

आगामी त्रिस्तरीय पंचायत व नगरीय निकाय चुनाव के द्रस्टिगत श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जिला भिण्ड श्री शैलेंद्र सिंह चौहान द्वारा चलाए जा रहे अवेध के धरपकड़ अभियान के पालन में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय भिंड श्री कमलेश कुमार खारपुसे के मार्गदर्शन में श्रीमान एसडीओपी महोदय लहार श्री अवनीश बंसल के नेतृत्व में थाना प्रभारी मिहोना द्वारा मय बल के मुखबिर की सूचना पर से लहार की तरफ से आ रहे वाहन बोलेरो पिकप क्रमांक यूपी 75 बीटी 0 632 एवं टाटा एस क्रमांक यूपी 92 at 1887 को रोककर चेक किया तो दोनों वाहनों में अबे शराब की पेटियां रखी मिली वाहन चालकों से वाहनों में रखी शराब के संबंध में लाइसेंस के बारे में पूछा गया तो चालकों के पास कोई लाइसेंस नहीं होना पाया गया जिस कारण दोनों वाहनों में रखी कुल 440 पेटी अवैध शराब कीमती करीबन 16 लाख रुपए अवैध होने से शराब को मय वाहनों के जप्त किया गया चालकों के विरुद्ध धारा 342 आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई उक्त कार्यवाही में पकड़ी गई शराब एवं वाहनो कुल कीमत करीब 35 लाख ₹50000 है
उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मिहोना वरुण तिवारी उप निरीक्षक प्रमोद सिंह तोमर स उ नि राजकुमार शर्मा सहायक उपनिरीक्षक हरिश्चंद्र सिंह प्रधान आरक्षक 436 शकील मोहम्मद प्रधान आरक्षक 831 मदन मोहन शर्मा प्रधान आरक्षक 179 मुकेश राजावत प्रधान आरक्षक 695 शेर सिंह आरक्षक 444 अहिबरन गुर्जर आर प्रदीप सिंह आरक्षक चालक धर्मेंद्र की सराहनीय भूमिका रही

Related posts

ईको कार में भारी मात्रा में लें जाई जा रही अवैध शराब सहित एक आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार   

Ravi Sahu

*आओ धरती को पेड़ों से सजाएं मिलकर हरियाली महोत्सव मनाएं* *आज हरियाली अमावस्या के अवसर पर मनीष विद्यापीठ स्कूल में पौधारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

Ravi Sahu

लहार प्रशासन की धमाकेदार कार्यबाही 937 अपराधी प्रव्रत्ति के लोग बाउंडओवर

asmitakushwaha

नहीं कटने देंगे एक भी पेड़, चिपकू अभियान के तहत चिपक जाएंगे पेड़ो से समाजसेवियों ने लिया संकल्प ।

asmitakushwaha

नौ कुण्डीय श्रीराम महायज्ञ और संगीतमयी रामकथा से सम्पूर्ण क्षेत्र का बाताबरण हुआ भक्तिमय

Ravi Sahu

अज्ञात कारणों के चलते फर्नीचर की दुकान में लगी आग लाखो का सामान जलकर खाक

Ravi Sahu

Leave a Comment