Sudarshan Today
khargon

मालवा निमाड़ को जोड़ने वाला जामगेट मार्ग हुआ प्रारम्भ

सुदर्शन टुडे के लिए खरगोन से शाहिद खान की रिपोर्ट

जिले की सीमा पर मण्डलेश्वर तहसील में मण्डेश्वर-महू मार्ग पर बना होल्करकालीन जामगेट मंगलवार से पुनः आम नागरिकों के लिए खोल दिया गया है। अब इस मार्ग से भी खरगोन-इंदौर पहुँचा जा सकता है। ज्ञात हो कि 7 जून से 13 जून तक जामगेट से मण्डलेश्वर-महू की ओर जाने पर प्रतिबंधित किया गया था। पर्यटन की दृष्टि से यह स्थान एमपीआरडीसी का रोड बन जाने के बाद से अत्यंत रमणीय होकर लोकप्रिय हो गया है। यहां से व्यावसायिक वाहन बहुत कम संख्या में लेकिन पर्यटक काफी संख्या में आने लगे हैं। होल्करकालीन जामगेट राज्य संरक्षित स्मारक होने से बन्द अवधि में अनुरक्षण एवं विकास कार्य किये जा रहे थे। अंतिम चरण में गेट से गुजरने वाली सड़क बनाना था। इस कारण इसे बंद किया गया था।

बारिश में कराता है अलौकिक अहसास वैसे तो जामगेट की सौन्दर्यता को निहारने 12 महीने पर्यटकों का आना-जाना लगा रहता है। लेकिन बारिश के मौसम में इस क्षेत्र के लिए विशेष उपहार देखने में आता है। यहां न सिर्फ बारिश ही नहीं बल्कि बादल भी घाटियों में वनों से मिलने आते हैं। गहरी घाटी में बादलों का झुरमुट जब हवाओं के साथ ऊपर की ओर उठता है तो प्रकृति का अलौकिक अहसास कराता है। जामगेट मार्ग पर झरने भी कर्णप्रिय ध्वनि से पुकारने लगते हैं। खासकर सुबह-सुबह और अक्सर शाम के समय पर्यटक आन्नद लेते हैं।

Related posts

खरगोन जिला कलेक्टर ने जनसुनवाई में सुनी आवेदकों की समस्याएं

Ravi Sahu

*भंडारे में श्रद्धालुओं ने की प्रसादी ग्रहण*

Ravi Sahu

मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान पात्र हितग्राही की पहचान वितरण शिविर का आयोजन ग्राम चेनपुर में आयोजित

Ravi Sahu

खरगोन जिले के किसानों ने प्रदेश सरकार को चूनावी वादे याद दिलाये

Ravi Sahu

खरीफ विपणन वर्ष में मोटे अनाज का समर्थन मूल्य पर खरीदी हुई प्रारंभ

Ravi Sahu

जिला पंचायत सदस्य के लिए भाजपा ने की अपने सदस्य अधिकृत

Ravi Sahu

Leave a Comment