Sudarshan Today
बदनावर

भारत विकास शाखा द्वारा दी जाएगी जरूरतमंद विद्यार्थियों को पुस्तकें

बदनावर।सहयोग सेवा संस्था के अध्यक्ष मनोज जी सोमानी द्वारा बुक बैंक वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।वाहन के साथ संस्था के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह पँवार सरक्षक सर्वेश मंडलेचा , सचिव तरुण शर्मा बुक बैंक प्रभारी दिलीप सिंह चौहान , मालव राजपुरोहित ,विकास बजाज , योगेश राजपुरोहित , निर्मल गुप्ता , रूचित डागा, शौरभ सोमानी , चेतन नागल, निलेश सिंह पँवार द्वारा घर – घर जा कर बच्चो से अपनी पुरानी पुस्तक लेकर बुक बैंक वाहन में जमा की गई जिससे आगे आने वाले समय मे जरूरतमंद विद्यार्थियों को ये पुस्तक उपलब्ध की जा सके और भी कोई बच्चे अपनी पुस्तक बुक बैंक में देना चाहते है तो वे साई फ़ोटो कॉपी अंबेडकर चोराहा पर जमा कर सकता है।भारत विकास परिषद द्वारा बुक बैंक शुरू होने पर जरूरतमंद बच्चों में उत्साह देखा गया वह अपनी पुरानी बुक लाकर अगली कक्षा की बुक लेने हेतू बुक बैक आ रहे है संस्था के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह पँवार ने बताया कि हर जरूरतमंद बच्चों को बुक उपलब्ध करवाई जाएगी ताकि बच्चे को पढ़ाई में कोई कठिनाई न हो।हमारी बुक बैंक का उदेश्य ही पढ़ो और पढ़ाओ। आप बुक बैंक से किताबे लेकर पढ़ सकते हे और अपनी पुरानी किताबे किसी दूसरे विधार्थी को देकर उसे पढ़ा भी सकते है ।

Related posts

नेशनल लोक अदालत उच्च न्यायालय परिसर में वन विभाग ने पौधे वितरित किए

Ravi Sahu

आजाद शिक्षक संघ ने नगर परिषद अध्यक्ष को दिया ज्ञापन

Ravi Sahu

बच्चो ने रंगोली बनाकर दिखाया हुनर स्वच्छता प्रहरियों का हुआ सम्मान

Ravi Sahu

रन फ़ॉर यूनिटी राष्ट्रीय एकता दिवस पर हुई दौड़ नगर परिषद बदनावर की पहल

Ravi Sahu

चक्रवर्ती विवाह, प्रतिभा स्थली, जैन स्कूल सभी भारतीय संस्कृति को बचाना है:- मुनि श्री सुधासागर महाराज

Ravi Sahu

आवारा कुत्तों ने ढाई साल के मासूम को किया घायल

Ravi Sahu

Leave a Comment