Sudarshan Today
बदनावर

बच्चो ने रंगोली बनाकर दिखाया हुनर स्वच्छता प्रहरियों का हुआ सम्मान

 

बदनावर। मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर सप्ताह भर आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के तहत नगर परिषद बदनावर के द्वारा गुरुवार को नगर के बालक बालिकाओं के लिए रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।राष्ट्रप्रेम,स्वच्छता व शासन की योजनाओं से आम लोगो को जोड़ने व लोगो मे स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से उक्त आयोजन किया गया।नगर परिषद प्रांगण में प्रातः शुरू हुए आयोजन में स्कूली बच्चो ने अपनी कला का प्रदर्शन किया ।रांगोली बनाने वाले श्रेष्ठ कलाकारो को नगर परिषद के द्वारा प्रमाणपत्र व सम्मान किया गया। वही नगर परिषद में स्वच्छता में अहम भूमिका निभाने वाले निकाय के स्वच्छता प्रहरियों का आज नगर परिषद के द्वारा हारफुल व प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया। नगर परिषद बदनावर की अध्यक्ष श्रीमती मीना शेखर यादव,उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह पंवार, नगर परिषद में विधायक प्रतिनिधि राजेन्द्र सराफ, पार्षद श्रीमती भारती राठौड, जितेन्द्र शर्मा, श्रीमती अनिता संतोष चौहान,श्रीमती झनुबाई शांतिलाल सिर्वी, सुखराम देवड़ा,महिपाल सिह पंवार, जगदीशचन्द्र पाटीदार, श्रीमती बबीता चेतन नागल,हरीश मांगलिया,श्रीमती चेनाबाई भेरूलाल डावर,श्री दीपक जादव,श्री चेतन नागल,व जनप्रतिनिधियों के साथ नगर परिषद के कर्मचारी गण मौजूद थे। इस मौके पर अध्यक्ष मीना यादव, उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह पंवार,विधायक प्रतिनिधि राजेंद्र सराफ,पार्षद जितेन्द्र शर्मा ने संबोधित किया।स्वागत भाषण मुख्य नगर पालिका अधिकारी आशा जीतेन्द्र भण्डारी ने दिया व संचालन मुकेश पाठक व आभार सब इंजीनियर सारँग पुराणिक ने माना।स्मारकों को धुलवाए :/नगर परिषद के द्वारा अंबेडकर प्रतिमा व अन्य स्थानों की सफाई कर उसे पानी से धुलवाया गया स्वच्छता प्रभारी धर्मेन्द्र मकवाना व अन्य कर्मचारियों का योगदान रहा वही नगर परिषद के द्वारा मध्यप्रदेश स्थापना के 67 वर्ष पर आज शाम को अंबेडकर प्रतिमा पर 67 दीपक प्रज्वलित किये जायेंगे।

Related posts

मछली पकड़ने गए दो युवकों में से एक की मृत्यु दूसरा तेरकर बाहर आया

Ravi Sahu

स्वर्गीय हरिसिंह पंवार की जयंती मनाई

Ravi Sahu

40 दर्शनार्थियों का दल पावागढ़ यात्रा के लिए रवाना हुआ

Ravi Sahu

धूमधाम से मनाई भगवान बिरसा मुंडा की जयंती राणा पूंजा भील की प्रतिमा का हुआ अनावरण

Ravi Sahu

चक्रवर्ती विवाह, प्रतिभा स्थली, जैन स्कूल सभी भारतीय संस्कृति को बचाना है:- मुनि श्री सुधासागर महाराज

Ravi Sahu

स्वर्ण कलश स्थापना महोत्सव धूमधाम से नगर में निकाली गई कलश यात्रा

Ravi Sahu

Leave a Comment