Sudarshan Today
up

भव्य शोभायात्रा के साथ प्रारंभ हुई श्रीमद् भागवत कथा

सुदर्शन टुडे ब्यूरो रिपोर्ट एटा आचार्य बजरंग प्रसाद तिवारी

ग्राम पंचायत जिरसिमी एटा उत्तर प्रदेश में विशाल श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ 12 जून 2022 से हो चुका है जिसमें 108 कलशो के द्वारा और हजारों भक्तों के साथ विशाल कलश यात्रा के साथ भागवत कथा का शुभारंभ किया गया जिसमें राष्ट्रीय कथा व्यास प्रदीप जी मिश्रा कानपुर वाले ने श्रीमद्भागवत का महत्व बताते हुए भक्तों को सुनाया की भागवत हमारे जीवन में मोक्ष को प्रदान करने वाली और समाज में जीना सिखाने वाली और साथ ही साथ हम समाज में राष्ट्र के प्रति देश के प्रति अपने परिवार और धर्म के प्रति किस प्रकार का बर्ताव करें यह हमें भागवत कथा से शिक्षा प्राप्त होती है इसलिए जीवन में आवश्यक है कि हम सभी संत का सत्संग और कथा का आनंद और बुजुर्गों का आशीर्वाद जरूर लेते रहे जिससे हमारे जीवन में किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं आएगी इस अवसर पर आचार्यबजरंग प्रसाद तिवारी शिवम तिवारी पवन मिश्रा हिमांशु कुशवाहा मनीष श्रीवास्तव

परीक्षित महाराज सिंह कुशवाह वरुणा कुशवाहा है आयोजक श्री गंगा सिंह कुशवाह श्री कुबेर सिंह कुशवाहा फूल सिंह कुशवाहा रामबाबू राजवीर सिंह फौजी प्रेमपाल कुशवाहा भूरे सुग्रीव बाबू हमीर सिंह वीरेंद्र कुशवाहा चूड़ामणि जयदीप अनिल राजकुमार पुष्पेंद्र गौतम सिंह देव सिंह प्रेम सिंह लालता प्रसाद प्रेमपाल कुशवाहा मुनेश चंद्र जितेंद्र नेम सिंह डॉ प्रमोद रामवीर सिंह धीरेंद्र मलखान सिंह धर्मेंद्र कुशल कांत कुशवाहा

Related posts

हिंदुत्व समन्वय समिति स्वागत समारोह ग्राम बारा में

Ravi Sahu

श्रीरामचरितमानस अखंड पाठ के बाद विशाल जागरण का आयोजन

Ravi Sahu

शीर्षक- वीर की शहादत

Ravi Sahu

पैतृक गांव पहुंचे रामनाथ कोविंद, महापौर ने सौंपी शहर की चाभी

Ravi Sahu

जिला अध्यक्ष भजनलाल क्रोधी की अध्यक्षता में संपन्न हुई पंचायत का संचालन तहसील अध्यक्ष सदर नंदकिशोर राठौर द्वारा किया गया

Ravi Sahu

जेठानी ने डाई पी और घर पर देवरानी की बच्ची की गई जान

Ravi Sahu

Leave a Comment