Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

पैमत के पहाड़ की तलहटी में रसूखदार किसान निजी तालाब खुदाई करने की आड़ में बिना अनुमति के कोपरा मुरम की खुदाई कर बेचकर कर रहे कमाई

चंद्रेश जोशी सुदर्शन टुडे जिला ब्यूरो रायसेन

10 दिनों से बेरोकटोक धड़ल्ले से मुरम कोपरा का कारोबार जिम्मेदार विभाग के अधिकारी बने खामोश कलेक्टर साहब जरा एक नजर इधर भी….

रायसेन।जनपद पंचायत सांची के पैमत गांव में रसूखदार किसान भमर जी ,खुशीलाल वर्मा अपने खेत में निजी तालाब खोदने की आड़ में बगैर इजाजत के जेसीबी मशीनों ट्रैक्टर ट्रॉली से मुरम कोपरा की खुदाई कर बेख़ौफ़ परिवहन का खेल पिछले 10 दिनों से दिनरात खुदाई का चल रहा है।इसमें जिम्मेदार विभाग के अधिकारी बजाय मौके पर पहुंचकर वाहनों की धरपकड़ कर जुर्माने की कार्यवाही कराना मुनासिब नहीं समझ रहे हैं।

पैमत गांव में निवासी भमर जी, ख़ुशी लाल वर्मा बंधुओं द्वारा अपने खेत पर पहाड़ की तलहटी में निजी तालाब की खुदाई कराई जा रही है।तालाब खुदाई की आड़ में पोकलिन मशीनों जेसीबी मशीन की मदद से मुरम मिट्टी कोपरा की ट्रैक्टर ट्रॉली और डंपरों से परिवहन किया जा रहा है।ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम पंचायत पैमत से लेकर माइनिंग विभाग एसडीएम तहसीलदार कार्यालय रायसेन से परमिशन के यह कमाई का काला कमाई का कारोबार धड़ल्ले से दिनरात किया जा रहा है।जब मीडिया कर्मियों ने परमिशन के बारे में दबंग किसान भमरजी, ख़ुशी लाल वर्मा से पूछा तो वह बोले निजी तालाब हमारे खेत में खुदाई करवा रहे हैं।इसमें परमिशन लेना मुनासिब नहीं समझते।

वनभूमि पर जमाया कब्जा….

इन रसूखदार किसानों ने जंगल की जमीन को अपने कब्जे में लेकर उस पर धान की खेती करने की तैयारी की जा रही है।लोगों का कहना था कि उक्त रसूखदार किसान ने मुंडी मुनारों की तोड़फोड़ कर वनभूमि पर अतिक्रमण कर लिया है।यह सबखेल वनकर्मियों की मिलीभगत से धड़ल्ले से नजराना दो …और वनभूमि पर आराम से खेती कर फसल उगाओ का खेल चल रहा है।शिकायतकर्ता ग्रामीणों ने डीएफओ अजय कुमार पांडेय, वनमंत्री डॉ कुंवर विजय शाह, जिला प्रभारी मंत्री डॉ अरविंद सिंह भदौरिया से मामले की जांच कर इन रसूखदार किसानों की वनभूमि पर अतिक्रमण कर उचित कानूनी कार्यवाही की मांग की है।

इनका कहना है…..

पैमत के किसानों के खेत परमिशन के मामले की जांच कराई जाएगी।मिटटी कोपरा खुदाई के लिए यदि नियमानुसार परमिशन लेना जरूरी होता था।अन्यथा जुर्माने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।एलके खरे एसडीएम रायसेन.

Related posts

नकतरा के पास ग्राम मुगालिया में गेहूं की खड़ी फसल में आग लगी

Ravi Sahu

*क्षेत्र व ग्राम काछीबड़ौदा में तेजा दशमी के पावन पर्व पर सोमवार शाम को निकलेगा निशान का चल समारोह*

Ravi Sahu

समाज कार्य के विद्यार्थियों को नर्सरी लगाने के लिए प्रेरित किया नर्सरी में पौधे कैसे तैयार किए जाते हैं विद्यार्थियों ने सीखा

Ravi Sahu

कम से कम 25 लाख मुआवजा दिया जाए सीपीडीआरएस

Ravi Sahu

*युवामोर्चा ने किया शहीदो को नमन* *कारगिल विजय दिवस पर शहीदो की दी श्रद्धांजली* *हिमालय से ऊॅचा था हमारे सैनिको का साहस- अविनाश छावड़ा

Ravi Sahu

पंचायत बीरपुर में सरपंच द्वारा लगातार मनमानी नल जल योजना ठप ग्रामीण लोग पानी की लिए मोहताज 

asmitakushwaha

Leave a Comment