Sudarshan Today
देशमध्य प्रदेश

साकेत नगर जैन मंदिर में बाल संस्कार शिविर का हुआ आयोजन

साकेत नगर जैन मंदिर में बाल संस्कार शिविर का हुआ आयोजन

 

*सुदर्शन टुडे*

श्री 1008 भगवान महावीर दिगंबर जैन मंदिर साकेत नगर में आठ दिवसीय बाल संस्कार शिविर का आयोजन किया गया जिसमें जैन समाज के 30 से अधिक बच्चों ने बेहद ही रोचक और शानदार तरीके से खेल खेल में जैन धर्म की ज्ञानवर्धक जानकारी प्राप्त की। शिविर की शुरुआत समाज के बच्चों द्वारा ही भगवान महावीर के चित्र अनावरण तथा दीप प्रज्वलन के साथ की गई उसके पश्चात बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए समाज के अध्यक्ष श्री नरेंद्र जैन टोंग्या द्वारा अपना उद्बोधन दिया गया साथ ही एक शिक्षण किट बच्चों को भेंट की गई जिसमें बैग राइटिंग पैड पेन तथा पठन सामग्री आदि शामिल थे। यह बाल संस्कार शिविर दिनांक 20 मई से 28 मई तक प्रतिदिन शाम को 7:30 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक आयोजित किया गया। हेमलता जैन रचना ने बताया कि इस शिविर में खेल खेल के माध्यम से डॉ श्रीमती पारुल जैन, श्रीमती अपर्णा जैन तथा श्रीमती प्रतिभा टोंग्या द्वारा बच्चों को रोचक तरीके से धर्म के बारे में ज्ञानवर्धक जानकारी तथा शिक्षण प्रदान किया गया तथा सुचारू रूप से शिविर का संचालन भी किया गया। बच्चे भी उत्साह पूर्वक वर्क शीट, प्रतियोगिता, प्रश्नोत्तरी आदि के माध्यम से अपना सर्वश्रेष्ठ देते रहे। साकेत नगर जैन समाज में इस तरह का बाल संस्कार शिविर पहली बार आयोजित किया गया जिसमें बच्चों ने जैन धर्म की शिक्षा तथा बेसिक जानकारियां जैसे नित्य नियम पूजन, अभिषेक, शांतिधारा, आदि के साथ-साथ मंदिर में आचार विचार तथा बेसिक नियमों आदि की जानकारी प्राप्त की। शिविर के समापन पर मुख्य अतिथि के रूप में विधानसभा प्रमुख सचिव अवधेश प्रताप सिंह जी पधारे। मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्वलन तथा चित्र अनावरण के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की। मंगलाचरण तथा संगीत डॉ महेंद्र जैन द्वारा प्रस्तुत किया गया। समिति द्वारा प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कृत तथा शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया। बच्चों का धार्मिक शिक्षण शिविर बहुत ही आनंद पूर्वक संपन्न हुआ। समाज के अध्यक्ष तथा समिति द्वारा साकेत नगर जैन मंदिर में बच्चों की पाठशाला नियमित रूप से आयोजित करने हेतु डॉ श्रीमती पारुल जैन से अनुरोध किया गया। इस तरह के बाल संस्कार शिक्षण शिविर से आगे और भी अधिक बच्चों को लाभान्वित करने की योजना है। मुख्य अतिथि श्री अवघेशप्रताप सिंह जी ने अपने उद्बोधन में बाल संस्कार शिविर की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि वर्तमान पीढ़ी को अपने धर्म और संस्कारों से जोड़े रखने की दिशा में इस प्रकार के धार्मिक शिविर का आयोजन एक सार्थक तथा अनुकरणीय कदम है। हमारी नव पीढ़ी ही हमारे संस्कारों की वाहक है। इन आयोजनों को आपने उत्कृष्ट तथा अनुकरणीय बताते हुए निरंतरता बनाये रखने हेतु कहा तथा साकेत नगर शिविर की आयोजन समिति यथा- मंदिर अध्यक्ष, कमेटी, संचालकों, शिक्षकों तथा बच्चों को बधाईयाँ देते हेतु उज्जवल भविष्य की कामना की। शिविर के दरमियान साकेत नगर जैन समाज को आचार्य श्री सौरभ सागर जी महाराज का सानिध्य भी प्राप्त हुआ। ज्ञातव्य है कि आचार्य श्री सौरभ सागर जी महाराज अल्प प्रवास पर साकेत नगर जैन मंदिर में पधारे थे जहां से आज उनका विहार सोनागिरी जैन मंदिर के लिए होगा।

Related posts

भारतीय जनता पार्टी जिला राजगढ़ मंडल संडावता

Ravi Sahu

मैहर बड़ा अखाड़ा गुरु आश्रम में व्रतबन्ध उपनयन महोत्सव हुआ आयोजित

Ravi Sahu

इन्डिया गठबंधन की लोकसभा प्रत्याशी अन्नू टंडन के नामांकन जुलूस में आज जनपद वासियों की उमड़ी भीड़

Ravi Sahu

पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की पुण्यतिथि को समर्पण दिवस के रूप में मना रहा भाजपा संगठन 

Ravi Sahu

भैरून्दा में कबड्डी महाकुंभ का शुभारंभ 50 टीमें लेंगी भाग 

Ravi Sahu

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी करणी सेना प्रमुख ,माही भीलाला को बोड़ा में दी गई श्रद्धांजली, सरकार से दोषियों को फांसी की सजा की मांग की।

Ravi Sahu

Leave a Comment