Sudarshan Today
देशमध्य प्रदेश

साकेत नगर जैन मंदिर में बाल संस्कार शिविर का हुआ आयोजन

साकेत नगर जैन मंदिर में बाल संस्कार शिविर का हुआ आयोजन

 

*सुदर्शन टुडे*

श्री 1008 भगवान महावीर दिगंबर जैन मंदिर साकेत नगर में आठ दिवसीय बाल संस्कार शिविर का आयोजन किया गया जिसमें जैन समाज के 30 से अधिक बच्चों ने बेहद ही रोचक और शानदार तरीके से खेल खेल में जैन धर्म की ज्ञानवर्धक जानकारी प्राप्त की। शिविर की शुरुआत समाज के बच्चों द्वारा ही भगवान महावीर के चित्र अनावरण तथा दीप प्रज्वलन के साथ की गई उसके पश्चात बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए समाज के अध्यक्ष श्री नरेंद्र जैन टोंग्या द्वारा अपना उद्बोधन दिया गया साथ ही एक शिक्षण किट बच्चों को भेंट की गई जिसमें बैग राइटिंग पैड पेन तथा पठन सामग्री आदि शामिल थे। यह बाल संस्कार शिविर दिनांक 20 मई से 28 मई तक प्रतिदिन शाम को 7:30 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक आयोजित किया गया। हेमलता जैन रचना ने बताया कि इस शिविर में खेल खेल के माध्यम से डॉ श्रीमती पारुल जैन, श्रीमती अपर्णा जैन तथा श्रीमती प्रतिभा टोंग्या द्वारा बच्चों को रोचक तरीके से धर्म के बारे में ज्ञानवर्धक जानकारी तथा शिक्षण प्रदान किया गया तथा सुचारू रूप से शिविर का संचालन भी किया गया। बच्चे भी उत्साह पूर्वक वर्क शीट, प्रतियोगिता, प्रश्नोत्तरी आदि के माध्यम से अपना सर्वश्रेष्ठ देते रहे। साकेत नगर जैन समाज में इस तरह का बाल संस्कार शिविर पहली बार आयोजित किया गया जिसमें बच्चों ने जैन धर्म की शिक्षा तथा बेसिक जानकारियां जैसे नित्य नियम पूजन, अभिषेक, शांतिधारा, आदि के साथ-साथ मंदिर में आचार विचार तथा बेसिक नियमों आदि की जानकारी प्राप्त की। शिविर के समापन पर मुख्य अतिथि के रूप में विधानसभा प्रमुख सचिव अवधेश प्रताप सिंह जी पधारे। मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्वलन तथा चित्र अनावरण के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की। मंगलाचरण तथा संगीत डॉ महेंद्र जैन द्वारा प्रस्तुत किया गया। समिति द्वारा प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कृत तथा शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया। बच्चों का धार्मिक शिक्षण शिविर बहुत ही आनंद पूर्वक संपन्न हुआ। समाज के अध्यक्ष तथा समिति द्वारा साकेत नगर जैन मंदिर में बच्चों की पाठशाला नियमित रूप से आयोजित करने हेतु डॉ श्रीमती पारुल जैन से अनुरोध किया गया। इस तरह के बाल संस्कार शिक्षण शिविर से आगे और भी अधिक बच्चों को लाभान्वित करने की योजना है। मुख्य अतिथि श्री अवघेशप्रताप सिंह जी ने अपने उद्बोधन में बाल संस्कार शिविर की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि वर्तमान पीढ़ी को अपने धर्म और संस्कारों से जोड़े रखने की दिशा में इस प्रकार के धार्मिक शिविर का आयोजन एक सार्थक तथा अनुकरणीय कदम है। हमारी नव पीढ़ी ही हमारे संस्कारों की वाहक है। इन आयोजनों को आपने उत्कृष्ट तथा अनुकरणीय बताते हुए निरंतरता बनाये रखने हेतु कहा तथा साकेत नगर शिविर की आयोजन समिति यथा- मंदिर अध्यक्ष, कमेटी, संचालकों, शिक्षकों तथा बच्चों को बधाईयाँ देते हेतु उज्जवल भविष्य की कामना की। शिविर के दरमियान साकेत नगर जैन समाज को आचार्य श्री सौरभ सागर जी महाराज का सानिध्य भी प्राप्त हुआ। ज्ञातव्य है कि आचार्य श्री सौरभ सागर जी महाराज अल्प प्रवास पर साकेत नगर जैन मंदिर में पधारे थे जहां से आज उनका विहार सोनागिरी जैन मंदिर के लिए होगा।

Related posts

भूजल के उपकरणों का उपयोग करना एवं इससे होने वाले फायदे जिसमें बर्षा मापी भूजल उपकरणों की हमें जानकारी होनी चाहिए-मास्टर ट्रेनर राम कुशवाहा

Ravi Sahu

अभयपुर में हुआ बाल मेले का आयोजन 

Ravi Sahu

आस्था का प्रतीक है मां जगजननी का मंदिर, मां महाकाली मंदिर

asmitakushwaha

सामाजिक परिवर्तन के लिए भीम जन जागृति यात्रा 10 सितंबर से।

Ravi Sahu

पुलिस जन संवाद कार्यक्रम में हुई जन चर्चा

Ravi Sahu

बच्चों, किशोरियों एवं गर्भवती महिलाओं में पोषण के स्तर में जल्द ही होगा सुधार 

Ravi Sahu

Leave a Comment