Sudarshan Today
देशमंडला

पनिका समाज की समीक्षा बैठक मंडला में संपन्न

*पनिका समाज की समीक्षा बैठक मंडला में संपन्न*

मंडला से सुदर्शन टुडे न्यूज जिला ब्यूरो चीफ हीरा सिंह उइके की रिपोर्ट

मंडला:-पनिका समाज उत्थान एवं जनकल्याण समिति मध्यप्रदेश की समीक्षा बैठक 29 मई को संपन्न हुई।
जिला मुख्यालय के गोंडी पब्लिक ट्रस्ट भवन में संपन्न हुई बैठक में 23 मई को मंडला में संपन्न हुए प्रांतीय सम्मेलन की समीक्षा की गई।
जारी विज्ञप्ति में प्रांतीय कोषाध्यक्ष पी.डी.खैरवार ने बताया है,कि प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष बिंझिया की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में निर्णय लिया गया है,कि महाकौशल के सभी जिलों में मंडला सम्मेलन रैली से भी बड़े रूप में सम्मेलन रैली कर सरकार को अपनी संख्या बल की ताकत का अंदाजा कराने जल्द ही सघन काम होंगे।23 मई के सम्मेलन में लिए गए फैसले के अनुसार अब आने वाले मानसून सत्र में विधानसभा का घेराव कर क्षेत्रीय बंधन हटवाने की 51 सालों से लंबित मांग को जल्द पूरा कराने सरकार के सामने डटना पड़ेगा।जिसकी तैयारियों के लिए प्रदेश के सभी जिलों से पनिका समाज के लोग बड़ी संख्या बल के साथ भोपाल पहुंचेंगे। विधानसभा सत्र की तारीख घोषित होते ही भोपाल में डेरा डालने की तारीख तय कर दी जायेगी।
*चुनावों में सत्ता पक्ष पर भारी पड़ सकता से समाज*
प्रदेश उपाध्यक्ष जेठू दास पिटनिया ने कहा है ,कि हाल ही संपन्न होने जा रहे पंचायत और निकाय चुनावों में सत्ता पक्ष पर पनका,पनिका समाज भारी पड़ सकता है।प्रदेश में स्वजातीय मतदाता तादाद लाखों में है।जो सरकार की समाज विरोधी नीतियों से संतुष्ट नहीं हैं।मांग जल्द पूरी नहीं किए जाने पर खामियाजा सत्ता पक्ष को निश्चय ही भुगतना पड़ेगा।आपने आगे कहा है कि संगठन को और अधिक शक्तिशाली बनाने आगामी महीनों में डिंडोरी जिले का सघन दौरा किया जायेगा।
आगामी समय में सरकार का घेराव आंदोलन के लिए एक जुटता बनाए रखने की अपील बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों ने की है।
बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष जेठू दास पिटनिया,सचिव गुंदू परेवा,महासचिव कोमल बैरागी,जिला अध्यक्ष मंडला धर्मेंद्र धार्या,प्रदेश कोषाध्यक्ष पी.डी.खैरवार, डिंडोरी प्रभारी अजमेर दास सोनवानी,घुघरी तहसील अध्यक्ष तुलसीराम पड़वार,जिला संरक्षक सोना दास मानिकपुरी,मंडला ब्लाक प्रभारी महिला मोर्चा सविता बैरागी,बाली दास पड़वार,चंद्रप्रकाश,जिला उपाध्यक्ष बब्बू दास मोंगरे,युवा प्रकोष्ठ मंडला नरेश बघेल,बालक दास, बिछिया सचिव अमित धार्वैया,मवई अध्यक्ष राजकुमार मोंगरे,धनंजय मानिकपुरी, राकेश धार्वैया,भक्ति भूषण सोनवानी,राम दास बैरागी मुख्य रूप से सामिल रहे।

Related posts

एमपी वर्किंग जर्नालिस्ट युनियन की ब्लॉक इकाई ने गनेण शंकर विद्यार्थी की मनाई जंयती

Ravi Sahu

युवक से चीते (तेंदुवे )की भिडंत

asmitakushwaha

*पोक्सो एक्ट, चिन्हित अपराधों एवं अनुसूचित जाति/जनजाति अधिनियम, की कायमी एवं विवेचना का दिया गया प्रशिक्षण

Ravi Sahu

मंगलवार की सुबह हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत

asmitakushwaha

ब्लाक घुघरी एव बिछिया के अंतर्गत ग्राम पंचायत डुंडादेई, के ग्राम झुंझर, ग्राम पंचायत भीमा व ग्राम पंचायत बरिहा में अमृत सरोवर तालाब का भूमि पूजन, माननीय विधायक नारायण सिंह पट्टा विधायक बिछिया के कर कमलों से संपन्न हुआ

Ravi Sahu

रामनाथ गर्ग शासकीय कार्य से सेवानिवृत्त हुए

Ravi Sahu

Leave a Comment