Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

ग्राम धोलपुर एवं ग्राम बाईसाद की आंगनबाड़ियों मे नियम विरुद्ध हो रही नियुक्ति

सुदर्शन टुडे संवाददाता नसरुल्लागंज

नसरुल्लागंज जनपद पचायत के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत धौलपुर में आंगनबाड़ी कार्य करता का स्थान रिक्त हुआ था जिसको लेकर महिला बाल विकास परियोजना के द्वारा विज्ञप्ति निकाली गई थी जिसमें गांव की मनीषा धनवारे के द्वारा भी आवेदन दिया गया था जोकि ग्राम धौलपुर की मूल निवासी है लेकिन मनीषा का चयन ना करते हुए अन्य बाहर की महिला का रिक्त हुए स्थान पर*चयन कर दिया गया मनीषा का कहना है कि जिसका चयन किया गया है वह गांव में निवास नहीं करती है और ना ही इनका कोई मूलनिवासी भी नहीं है 10 सालों से घर मकान बेचकर यहां से चले गए हैं यहां पर कोई भी निवास नहीं करता है वही मनीषा का कहना है कि जब मैं इसकी आपत्ति जमा करने के लिए महिला बाल विकास गई तो वहां पर मौजूद अधिकारियों ने मुझसे बदतमीजी की और मेरी आपत्ती लेने से मना कर दिया इसके बाद मैं एसडीएम के पास पहुंची और समस्या बताई एसडीएम के द्वारा साइन किए गए इसके बाद मेरी आपत्ति ली गई। मनीषा का कहना है कि जो गांव में निवास करता हो उसी का चयन किया जाए वही नसरूल्लागंज तहसील अन्तर्गत आने वाले ग्राम बाईसाद, निवासी रेखा बाई पति गोविंद अनीता बाई पत्नी भूर सिंह मनीषा पत्नी ऐशराम सभी निवासी ग्राम बाईसाद के है।इन्होंने आरोप लगाया है की महिला बाल विकास द्वारा जो नियुक्ति हो रही है कार्यकर्ता की वह नियम विरुद्ध हो रही है क्योंकि वह ग्राम बाईसाद की निवासी है ही नहीं वह नसरुल्लागंज की निवासी है उसके बावजूद भी महिला बाल विकास अधिकारी नियुक्त कर रहे हैं।जबकी इन दोनों गांव धोलपुर ,बाईसाद की आगनवाडियो मे जो नियक्ति हो रही हे दोनों आवेदन कर्ता सक्षम हे।जबकी शिकायत कर्ता गरीब दलित परिवार से सबन्ध रखती है। उनको आगनवाडी की नोकरी की अति आवशयकता हे लेकिन इन गरीब दलितो का हक मारकर सक्षम को नोकरी दी जा रही है

Related posts

कलेक्टर ने गढ़ी में अमृत सरोवर के निर्माण कार्य का लिया जायजा

asmitakushwaha

करणी सेना अध्यक्ष की हत्या के विरोध के श्वर पहुंचे मध्य प्रदेश में भी

Ravi Sahu

नगर में कावड़ियों का हुआ भव्य आगमन, जयघोष करते निकले शिवभक्त, भगवा मय हुआ नगर, नगर में रही बम-बम भोले की गूंज

Ravi Sahu

खरगोन जिले के सनावद में जनसम्पर्क विभाग के कार्यक्रम में प्रशासन की उपलब्धियां बताई

Ravi Sahu

लू से बचाव के लिये सावधानी अपनाने की सलाह

Ravi Sahu

महाकाल लोक का लोकार्पण गैरतगंज तहसील के पाटन में स्थित है नीलकंठेश्वर धाम  लगभग 500 साल पहले खुदाई के दौरान मिला था 11सौ रूद्रधारी शिवलिंग 

Ravi Sahu

Leave a Comment