Sudarshan Today
निवाडी

जिला जनपद और ग्राम पंचायत की आरक्षण प्रक्रिया हुई पूर्ण

पूर्व में प्रचार कर रहे संभावित प्रत्याशियों में कहीं खुशी कहीं गम

जिला ब्यूरो रूपेन्द्र राय

निवाड़ी – निवाड़ी कलेक्टर तरुण भटनागर की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पंचायत, जनपद पंचायत एवं ग्राम पंचायतों की आरक्षण प्रक्रिया पूर्ण की गई। कुछ स्थानों के लिए लॉटरी प्रक्रिया द्वारा आरक्षण किया गया, आरक्षण प्रक्रिया के दौरान जनप्रतिनिधि एवं मीडिया कर्मी उपस्थित रहे। आरक्षण प्रक्रिया के बाद चुनाव लड़ने का मन बना रहे कुछ संभावित प्रत्याशियों के वार्ड में परिवर्तन होने के कारण वह मायूस भी देखे गए तो कुछ लोग खुश नजर आए।

जिला पंचायत के 10 वार्ड के आरक्षण में वार्ड क्रमांक 2 और 4 अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित किए गए, जिसमें वार्ड क्रमांक 2 अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित हुआ। वही जनसंख्या के आधार पर अनुसूचित जनजाति जनसंख्या का प्रतिशत कम होने पर अनुसूचित जनजाति आरक्षण नहीं हो पाया। अन्य पिछड़ा वर्ग में वार्ड 6, 8, 4, 1 आरक्षित हुई, जिसमें वार्ड 1 और 6 पिछड़ा वर्ग महिला के लिए आरक्षित किया गया। अनारक्षित वार्ड में वार्ड क्रमांक 3, 5, 7, 9 और 10 आरक्षित हुए जिसमें वार्ड 5 और 7 अनारक्षित महिला के लिए आरक्षित किया गया।

जनपद पंचायत अध्यक्ष के लिए पृथ्वीपुर जनपद पंचायत अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग महिला एवं निवाड़ी जनपद पंचायत अध्यक्ष के लिए सामान्य के लिए आरक्षित की गई।

जनपद पंचायत के 24 वार्डों में 6, 9, 12, 16, 19 24 अनुसूचित जाति के लिए एवं 9, 12, 19 अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित की गई। वार्ड क्रमांक 21 अनुसूचित जनजाति महिला।अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए वार्ड क्रमांक 3, 7, 11, 13, 20 जिसमें वार्ड क्रमांक 3, 11 और 20 अन्य पिछड़ा वर्ग महिला आरक्षित की गई, सामान्य वर्ग के लिए 1, 2, 4, 5, 8, 10, 14, 15, 17, 18, 22, 23 आरक्षित की गई जिसमें वार्ड क्रमांक 1,2, 4, 5 एवं 22 सामान्य वर्ग महिला के लिए आरक्षित हुई।

पृथ्वीपुर जनपद पंचायत के 22 वार्ड का आरक्षण

अनुसूचित जाति- वार्ड क्रमांक 2, 3, 12, 14, 18 अनुसूचित जाति महिला- वार्ड क्रमांक 2, 12, 18

अनुसूचित जनजाति महिला- वार्ड क्रमांक 9 आरक्षित किया गया

अन्य पिछड़ा वर्ग वार्ड क्रमांक- 11, 15, 17, 20, 22

अन्य पिछड़ा वर्ग महिला- 17, 20, 22 के लिए आरक्षित

अनारक्षित (सामान्य)- वार्ड क्रमांक 5,6,7,8,10,13,14,16, 19,21

अनारक्षित (सामान्य) महिला- वार्ड क्रमांक 4, 10, 13, 21 के लिए आरक्षित किए गए।

निवाड़ी जनपद की 71 ग्राम पंचायतों के सरपंचों के लिए आरक्षण

अनुसूचित जाति – धवा बंगरा, वसोबा, वनगांय खास, किशोरपुरा, पिपरा, विनवारा, जिजोरा, पठाराम, उरदौरा, देवरी नायक, चंदावनी, चचावली, गुवावली, गुजर्रा कला, राजापुर, रजपुरा, तरीचर खुर्द, बहेरा, भीतरी

अनुसूचित जाति महिला- किशोरपुरा, पिपरा, विनवारा, जिजोरा, देवरी नायक, गुवावली, भीतरी, राजापुर, रजपुरा, चचावली

अनुसूचित जनजाति – गुजर्रा खुर्द, मजरा मकारा, बरईपुरा,

अनुसूचित जनजाति महिला- बरईपुरा, मजरा मकारा

अन्य पिछड़ा वर्ग- देवेंद्रपुरा, बासवान, चुरारा, ढिमरपुरा, लड़वारी, टेहरका, पोहा खास, महाराजपुर, बाघाट, मुडारा, बिल्ट, घूघसी खास, बीजोर

अन्य पिछड़ा वर्ग (महिला)- देवेंद्रपुरा, बाघाट, बिल्ट, मुडारा, पोहा खास, लड़वारी, टेहरका

अनारक्षित (सामान्य वर्ग) – असाटी अस्तारी, बाबई, बपरौली, भमोरा, बिहारीपुरा, चकरपुर, देवरी कलरऊ, धमना, गिदखिनी, जमुनिया खास, जनौली, झिंगौरा, जिखनगांव, जुगयाऊ, कठऊपहाडी, कैना, कुंडार, कुलुआ, बमहौरी खास, लाडपुरा, मडोर पूर्वी, मकारा, नौरा, नयाखेरा, पठारी, प्रतापपुरा, पुछी करगुआं, रामनगर, सकुली, सेंदरी, शक्तिभैरव, सिंदूर सागर,थौना, टीला, उबोरा

अनारक्षित (सामान्य वर्ग) महिला- भमोरा, शक्तिभैरव, नयाखेरा, बपरौली, थौना, चकरपुर, अस्तारी, प्रतापपुरा, उबोरा, धमना, जनौली, बाबई, कुंडार, लाडपुरा, कठऊ पहाड़ी, जुगयाऊ, देवरी कलरऊ

Related posts

स्वभाव से ही जीव भगवान की ओर होता है आकर्षित : श्रीमलूक पीठाधीश्वर

Ravi Sahu

निर्विरोध चुनी गई निवाड़ी जिले की पहली जिला पंचायत अध्यक्ष सरोज प्रेमचंद्र राय बनी पहली जिला पंचायत अध्यक्ष

Ravi Sahu

शराब पीकर चालकों के खिलाफ पुलिस सख्त, नशेड़ियों से 10-20 हजार का जुर्माना भरवाई एगी पुलिस

Ravi Sahu

कलेक्टर ने सुनी ग्रामीणों समस्याएं, जनसुनवाई में आईं 25 शिकायतें

Ravi Sahu

देश में बढ़ रही इस्लामिक, जिहादी कट्टरता और हिंसा करने वालों पर कार्यवाही के लिए महामहिम राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

asmitakushwaha

कोतवाली पुलिस ने मंदिर से चोरी करने वालों को किया गिरफ्तार

Ravi Sahu

Leave a Comment