Sudarshan Today
देश

जिला पंचायत से गायब हो गया 1 लाख 29 हजार रुपये का एप्पल का लेपटाप ।।

धीरज वर्मा

भ्रष्टाचार में अब्बल दर्जा प्राप्त जिला पंचायत के लेखापाल और स्वच्छता मिषन के अधिकारी का एक ओर नया कारनामा सामने आया है। जिसमें अब एक एप्पल का लेपटाॅप गायब हो गया है। यह लैपटाॅप स्वच्छ भारत मिषन योजना अंतर्गत प्राप्त पुरस्कार की राषि से 1,21,690/- रुपये में खरीदा गया था। लेकिन अब यह कहां पर है इसकी जानकारी किसी को नहीं है। इस मामले को लेकर स्वच्छ भारत मिषन योजना के प्रभारी रजनीष शुक्ला से जानकारी चाही तो उन्होंने बताया कि लेपटाप कहां गया, किसके पास है इसकी मुझे कोई जानकारी नहीं है। लैपटाप खरीदी मेरी शाखा से हुई थी, लेकिन अब एप्पल का लैपटाप कहा है इसकी जानकारी मुझे नहीं है। वहीं इस मामले को लेकर लेखापाल प्रदीप बरकडे से चर्चा करना चाहा तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।
लेखापाल प्रदीप बरकडे ने अब अब तक क्या – क्या भ्रष्टाचार किया
1 – लेखापाल ने निर्वाचन मद से किया 148380 का फर्जी भुगतान।
2 – बिना किराया टिकट के 68000 हजार का फर्जी भुगतान।
3 – सहायक संचालक राहुल दुबे को गीत लिखने के नाम पर दिए 29 हजार रुपये।
4 – जिस अधिकारी के लिए वाहन किराये पर लिए उसी अधिकारी के खाते में डाले 33070 रुपये।
5 – बिना टेंडर निकाले किराए पर लिए फर्जी वाहनों का 1 लाख 70 हजार का भुगतान किया।
भ्रष्टाचारी को जिला प्रषासन का संरक्षण
षिकायतकर्ता प्रदीप शर्मा ने बताया कि आरटीआई से निकाले दस्तावेजों में यह घोटाले सामने आए है। इसकी षिकायत दिसबर से लेकर आज दिनांक तक 3 बार कलेक्टर को जनसुनवाई में की जा चुकी है, लेकिन कोई कार्यवाहीं नहीं की गई।
इनका कहना है
एप्पल का लेपटाप खरीदा था, लेकिन अब वो कहां है यह मुझे नहीं मालूम।
रजनीष शुक्ला, स्वच्छ भारत मिषन प्रभारी जिला पंचायत हरदा .
धीरज वर्मा की रिपोर्ट हरदा ,

Related posts

9 साल बाद टूटा 100 मीटर दौड़ का रिकार्ड, पुष्पेंद्र बने चैंपियन

Ravi Sahu

देपालपुर में निकली भव्य शोभायात्रा नगर में जगह-जगह हुआ स्वागत

Ravi Sahu

एक महिने से भी कम समय मे जवाई नदी मे दुसरी बार आया पानी, धरती पुत्रो मे खुशी की लहर

Ravi Sahu

हवाई जहाज की 1st क्लास इकॉनोमी क्लास और Business Class में क्या अंतर होता है

Ravi Sahu

थाना सटटी नवागंतुक दीपक सिंह ने संभाला कार्यभार

asmitakushwaha

गांव के लोगों को गांव की भलाई के कार्य करना चाहिए-जंगल गांव के लोग ही बचा सकते है

Ravi Sahu

Leave a Comment