Sudarshan Today
bhopalदेश

MP School: कक्षा 1 से 8वीं के छात्रों को मिलेगा लाभ, 52 जिलों की होगी रैंकिंग, ऐसे मिलेंगे अंक

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। MP School.मध्य प्रदेश के कक्षा 1 से 8वीं तक के स्कूली छात्रों के लिए राहत अच्छी खबर है। राज्य शिक्षा केंद्र स्कूली शिक्षा में सभी 52 जिलों की रैंकिंग तैयार कर रहा है।इसके तहत राज्य शिक्षा केंद्र हर माह जिलों की शिक्षा रिपोर्ट तैयार करेगा और फिर दायित्वों के निर्वहन और कार्यों की गुणवत्ता पर अंक मिलेंगे।यह भी पढ़े..CM Morning Meeting: सीएम ने थपथपाई इस कलेक्टर की पीठ, बोले- एक्शन और प्रोत्साहन साथ साथ हो

दरअसल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कक्षा पहली से आठवीं तक की शासकीय शालाओं की रैंकिंग प्रणाली विकसित करने और सीएम डैशबोर्ड में प्रदर्शित करने के निर्देश पर अमल करते हुए राज्य शिक्षा केंद्र सभी 52 जिलों की रैंकिंग तैयार कर रहा है। संचालक राज्य शिक्षा केंद्र धनराजू एस ने बताया कि स्कूल शिक्षा विभाग इस माह से सभी जिलों में संपादित किए जा रहे कार्यों के आधार पर जिलों की रैंकिंग तय करेगा।हर कार्य और उपलब्धि के आधार पर जिलों को नंबर प्रदान किए जायेंगे

धनराजू एस ने बताया कि यह रिपोर्ट सभी जिलों के जिला परियोजना अधिकारियों के साथ ही जिला कलेक्टर्स और संभागीय आयुक्तों के मध्य भी साझा की जायेगी। गुणवता एवं समय-सीमा में कार्य निष्पादन के साथ ही जिलों के मध्य एक स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का भाव पैदा करने की दृष्टि से यह व्यवस्था लागू की जा रही है। राज्य शिक्षा केन्द्र में आने वाले सभी जिला शिक्षा केन्द्रों, डाइट्स और शिक्षा महाविद्यालयों जैसे प्रशिक्षण संस्थानों के कार्यों को हर माह कसौटी पर कसा जायेगा। जिलों के प्राप्तांकों के आधार पर सुधारात्मक कार्यवाही भी सुनिश्चित की जायेगी।

प्राथमिकता के आधार पर अनेक कार्य बिंदु निर्धारित

धनराजू एस ने बताया कि प्राथमिक स्कूली शिक्षा की प्राथमिकता के आधार पर अनेक कार्य बिंदु निर्धारित किए गए हैं। इसे मुख्यतः बच्चों के नामांकन एवं ठहराव, गुणवत्ता पूर्ण शैक्षिक उपलब्धियाँ, शिक्षकों का व्यवसायिक विकास, समानता, अधो-संरचना एवं भौतिक सुविधाएँ, सुशासन प्रक्रियाएँ और वित्तीय प्रबंधन तथा अन्य कार्यक्रम जैसे 7 मुख्य भागों में बांटा गया है। इनमें माह की प्राथमिकता के अनुसार सम-सामायिक रुप से परिवर्तन किए जाते रहेंगे।

सीएम डैशबोर्ड पर होगी प्रदर्शित

शैक्षणिक सत्र 2021-22 में प्रदर्शन के आधार पर प्रदेश के सभी 52 जिलों की प्रावधिक रैकिंग तैयार कर 20 मई 2022 को जिलों के मध्य जारी की जायेगी, जिस पर सभी जिला कलेक्टर्स से सुधारात्मक सुझाव एवं आपत्तियाँ प्राप्त की जायेंगी। जिलों से प्राप्त सुझावों एवं आपत्तियों के आधार पर आवश्यक संशोधनों के बाद अंतिम रुप से जिलों की रैंकिंग निर्धारित कर सीएम डैशबोर्ड पर प्रदर्शित की जायेगी।

Related posts

मानवाधिकार सहायता संघ के नव्युक्त पदाधिकारियो को युवाप्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष शाहिद खान द्वारा न्युक्ति पत्र दिए गए

Ravi Sahu

बारिश में खराब हो रही फसल तो ये पढ़ें: बारिश से फसलों को नुकसान को कैसे बचाएं, जानें एमपी के सबसे बड़े कृषि विवि के रिसर्च डायरेक्टर से

Admin

मप्र के नए मतदाता:इस बार विधानसभा चुनाव में 30 लाख नए वोटर होंगे, इनमें 18-19 साल के 11.85 लाख; जेंडर रेशो 931 हुआ

Ravi Sahu

कलेक्टर प्रतिभा पाल ने धान खरीदी केन्द्रों का किया निरीक्षण

Ravi Sahu

समाजसेवी श्री माधावत का हुआ निधन

Ravi Sahu

पटवारी की रिश्वत खोरी से तंग किसान ने सीएम हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज कराई

Ravi Sahu

Leave a Comment