Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

थाना राजपुर पुलिस ने ग्राम संगोदा नाले के पास से एक व्यक्ति को अवैध रुप से सट्टा अंक लिखते हुये पकड़ा जिसके कब्जे से 1220 रुपये नगदी जप्त।

आरोपी का नामः- जयन्तीलाल पिता धुलिया यादव उम 60 वर्ष नि. ग्राम संगोदा

जप्ती मालः-  सट्टा अंक लिखी पर्ची व नगदी 1220 रुपये

घटना का संक्षिप्त विवरणः- थाना राजपुर पुलिस द्वारा लगातार अवैध जुआ, सट्टा एवं शराब के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। बड़वानी पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला ने जिले के सभी थाना प्रभारीयो

को अवैध जुआ, सट्टा, शराब पर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है जो राजपुर थाना प्रभारी टी.आई. श्री राजेश यादव ने पुलिस अधीक्षक बड़वानी के निर्देशन एंव अति. पुलिस अधीक्षक श्री आर.डी प्रजापति, एस.डी.ओ.पी श्री पदमसिंह बघेल के मार्गदर्शन में एक टीम गठित कर अवैध शराब, जुआ, सट्टा के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये जो राजपुर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर अवैध जुआ, सट्टा व शराब के बारे में पतारासी करते टीम को मुखबिर द्वारा सुचना मिली की एक व्यक्ति ग्राम संगोदा में नाले के पास अवैध रुप से लोगो से रुपये पैसे लेकर सट्टा अंक लिख रहा है जो राजपुर पुलिस टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुये ग्राम संगोदा नाले के पास पहुंची जहां पर झाड़ियों की आड़ से देखते एक लोगो से रुपये पैसे लेकर सट्टा अंक लिखते हुये दिखा जिसे टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ते सट्टा अंक लिखाने वाले भाग गये तथा सट्टा अंक लिखने वाले का नाम पता पुछते अपना जयंतीलाल पिता धुलिया यादव उम्र 60 वर्ष नि. ग्राम संगोदा का होना बताया जिसके कब्जे से कुल 1220 रुपये नगदी व 03 सट्टा अंक लिखी पर्चीया जप्त कर आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया।

विशेष भूमिकाः- निरी. राजेश यादव, सउनि श्यामलाल यादव, प्रआर.रतन मेहता, आरक्षक – गेंदालाल सिसोदिया,

राधेश्याम सोलंकी,

थाना प्रभारी टी.आई श्री राजेश यादव ने बताया कि अवैध जुंआ, सट्टा एवं शराब के खिलाफ राजपुर

पुलिस की कार्यवाही जारी रहेगी।

Related posts

100 किलोमीटर पैदल चलकर गाडरवारा पहुंची पत्रकार अधिकार यात्रा

Ravi Sahu

रतलाम जनजाति सुरक्षा मंच द्वारा 1 मई को विशाल महारेली का जगह -जगह स्वागत हुवा

asmitakushwaha

सीईओ जिला पंचायत के नेतृत्व में निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली

Ravi Sahu

नशा मुक्ति , साइबर जागरूकता , मोटर व्हीकल एक्ट एवम महिला सुरक्षा पर किया गया संवाद

Ravi Sahu

भारतीय ज्ञान विज्ञान से वैश्विक महाशक्ति बनेगा भारत

Ravi Sahu

‘मतदाता जागरुकता रथ‘‘ शहरी क्षेत्र में कर रहा मतदान के प्रति जागरूक

Ravi Sahu

Leave a Comment