Sudarshan Today
shadolमध्य प्रदेश

लेनदेन करके ट्रैक्टर को छोड़ा या फिर कार्यवाही करके किया जप्तसबसे बड़ा सवाल वन परिक्षेत्र करकी का मामला

शहडोल-जयसिंहनगर रविप्रकाश शुक्ला

 

एक और प्रशासन के द्वारा जहाँ पर अवैध रेत माफियाओ के ऊपर नाम मात्र की कार्यवाही करके वाहवाही लूटी जाती है वहीं दूसरी और वन विभाग के कर्मचारियों के द्वारा रेत माफियाओ को खुला संरक्षण देकर के जंगल के अंदर नदी, नालो से रेत का अवैध उत्खनन खुलेआम करवाया जा रहा है और जब कभी वन विभाग के उच्च अधिकारी मौके पर पहुंच भी जाते हैं तो बीट गार्ड्स के द्वारा वन विभाग के उच्च अधिकारियों को मैनेज करके गाड़ी को जंगल से ही छोड़ दिया जाता है वन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की मिलीभगत से प्रशासन को राजस्व का नुकसान तो हो ही रहा है साथ ही पुरे ग्रामीण क्षेत्रों मे आपराधिक गतिविधिया तो बढ़ ही रही है साथ ही अपराधियों के हौंसले सातवे आसमान पर है

क्या है मामला

सूत्रों के प्राप्त जानकारी के अनुसार वन परिक्षेत्र करकी के पश्चिम क्षेत्र अंतर्गत आने वाले कोठिगढ़ के जंगल मे 2 अप्रैल की रात को लगभग 3.20 मे वन विभाग की उड़नदस्ता टीम के द्वारा ग्राम कोठिगढ़ के जंगल क्षेत्र के अन्दर ठेंगरही नाले से रेत का अवैध उत्खनन में लगे एक ट्रैक्टर को रोका गया और ट्रैक्टर के चालक से वन विभाग कर्मियों के द्वारा रेत के संबंध में कागज की मांग की गई लेकिन रेत अवैध होने के कारण ट्रेक्टर चालक के पास कोई भी कागज नहीं था जिसको वह वन विभाग के कर्मचारियों के समक्ष पेश कर सके रेत के संबंध में वैध कागज नहीं होने के कारण यह ट्रेक्टर मे लोड रेत तो पहली नजर में अवैध प्रतीत होती है लेकिन वन विभाग के कर्मचारियों को रात 3 बजे ऐसा कौन सा कागज ट्रैक्टर मालिक व चालक के द्वारा प्रस्तुत किया गया जिससे यह रेत वैध हो गयी

पूर्व मे भी सेमरा बीट मे पदस्थ बीट गार्ड शंकर सिंह के ऊपर रेत माफियाओ से मिलीभगत कर के जंगल के अंदर से रेत का अवैध उत्खनन निरंतर करवाया जा रहा है और रेत माफियाओ से मोटी राशि वसूली जाती है जिसका खबर भी कई समाचार पत्रों मे प्रकाशित किया गया था लेकिन इस बार तो पुरे साक्ष्य के साथ पूरा विषय जिम्मेदार अधिकारियों के सामने रखा गया है क्या वन विभाग के जिम्मेदार अपनी नींद से जागेंगे और ऐसे नियम विरुद्ध कार्य करने वाले बीट गार्ड के ऊपर कोई वैधानिक कार्यवाही भी करेंगे जिससे आगे कोई सरकारी कर्मचारी रेत माफियाओ से मिलीभगत करने से पहले सोचे और कार्यवाही का डर बना रहे..

Related posts

पाँच बूथ की व्हीव्हीपेट की पर्चियों से किया जायेगा ईव्हीएम के वोटों का मिलान

Ravi Sahu

प्रदेश की डॉ मोहन सरकार ने की तेन्दूपत्ता संग्रहण दर 4 हजार रूपये प्रति बोरा निर्धारित

Ravi Sahu

शांतादेवी सोलंकी का निधन

sapnarajput

ऑप्रेशन प्रहार के तहत अवैध शराब गांजा विक्रय करने वालों पर बड़ी कार्रवाई

Ravi Sahu

दशहरा उत्सव समिति करकी के तत्वाधान में विशाल रावण दाहन का आयोजन

Ravi Sahu

आने जाने वाले वाहनों पर रखें कड़ी नजर जिला निर्वाचन अधिकारी, पुलिस अधीक्षक ने अंतर्राज्यीय चेकपोस्ट का किया निरीक्षण

Ravi Sahu

Leave a Comment