Sudarshan Today
khargon

निजी यात्री बस और ट्रक में भिड़ंत,20 यात्री घायल,हादसे में बस ड्रायवर के पैर कटे

सुदर्शन टुडे ब्यूरो लुकमान खत्री

खरगोन जिले के मुंबई आगरा हाईवे पर एक निजी यात्री बस और ट्रक में जोरदार भींडत हो गई। हादसे में 20 यात्री घायल हुए हैं। ड्रायवर सहित तीन गंभीर घायल को धार जिले के धामनोद रैफर किया गया। खरगोन जिले के बलकवाडा थाने की खलटांका पुलिस चौकी के पास खलघाट नर्मदा पुल पर आगे चल रहे ट्रक से हंस टेवल्स की बस की जोरदार भींडत हो गई। हादसे में बस ड्राइवर के पैर कट गये। तीन गंभीर घायल को धामनोद रैफर किया गया है। बताया जा रहा है की यात्री बस सोलापुर महाराष्ट्र से इन्दौर जा रही थी और हादसा हो गया।सूचना मिलते ही बलकवाडा टीआई रामेश्वर ठाकुर सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा। घायलो को फिलहाल धार जिले के धमनोद अस्पताल भेजा गया है। बस में 52 यात्री सवार थे। गनिमत रही कि कोई जनहानि नही हुई है। बस ड्राइवर के पैर कटे है। टीआई रामेश्वर ठाकुर ने बताया घायलो को धामनोद उपचार के लिये भेज दिया है। कोई जनहानि नही हुई है। आगे चल रहे ट्रक से बस की भींडत हुई है। बस और ट्रक को घटनास्थल से हटाकर मुम्बई आगरा हाईवे का यातायात सुचारू किया गया।

Related posts

खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने खाद्य पदार्थों के लिए नमूने 

Ravi Sahu

खरगोन जिला जेल में पांच दिवसीय योग शिविर का हुआ प्रारंभ

Ravi Sahu

झिरनिया में कावड़ यात्रा का गायत्री परिवार द्वारा आयोजन किया गया

asmitakushwaha

आया रे खेल खिलौने वाला आया रे इसी तर्ज पर आगाँवडियो में चल निकला अभियान

Ravi Sahu

खरगोन जिले के बहादुरपूरा में महिलाओं की अवैध शराब बिक्री की शिकायत पर पहुँचा आबकारी विभाग 90 हजार की सामग्री जप्त

Ravi Sahu

*खरगोन,पीएम आवास का राज्य स्तरीय कार्यक्रम 28 सितम्बर को होगा शुभारंभ*

Ravi Sahu

Leave a Comment