Sudarshan Today
sarangpur

वरिष्ठ पत्रकार रही अमृता सिंह ने सयुक्त पत्रकार मोर्चा के पत्रकारों से की भेंट बेरोजगारी व नल जल योजना प्रमुख मुद्दा है दिग्विजय सिंह का संसदीय क्षेत्र के लोगो से आत्मीय रिश्ता अमृता सिंह

सारंगपुर/सुदर्शन टुडे(गोपाल राठौर)

गांव व शहर में बेरोजगारी चरम पर है नल जल की योजना ठप पड़ी हुई है जिससे आमजन को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है यह मैंने आज ग्रामीण क्षेत्र व शहरी क्षेत्र में प्रचार के दौरान खुद स्वयं अपनी आंखों से देखा है जब मैं दिल्ली में रहती थी तो हमेशा श्री सिंह राजगढ़ क्षेत्र के लोगो को मदद करते ओर लोगो से अधिक आत्मीय सम्बन्ध रखते थे तब में सोचती थी कि राजगढ़ वालो से इतना लगाव क्यों पर अब मुझे पता चला कि क्षेत्र के लोग श्री सिंह को आत्मीयता से चहते तब मुझे लगा की आत्मिता का संबंध सबसे बड़ा संबंध है और वही जीत दिला देगा

सारंगपुर में श्री सिंह के लिए मांगे बोट राजगढ़ संसदीय क्षेत्र के उम्मीदवार पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के प्रचार में उनकी धर्मपत्नी अमृता सिंह ने सारंगपुर के वार्ड क्रमांक 2 में उनके पक्ष में प्रचार किया वार्ड नंबर 2 कोलीवाडा सारंगपुर मैं अमृता सिंह ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा की दिग्विजय सिंह ने सारंगपुर और समस्त लोकसभा में पहले भी विकास किया है और आगे भी विकास करेंगे उसके बाद , महावीर जयंती के समापन अवसर पर कार्यक्रम में जैन समाज के लोगो से भेंट की व दिग्विजय सिंह के पक्ष में मतदान करने की अपील की वहीं साइ मंदिर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों के सवाल के उत्तर देते हुए कहा कि राजगढ़ जिले में प्रमुखता से बेरोजगारी चरम पर हे एवं नल जल योजना ठप्प पड़ी है जिसके कारण लोगों को काफ़ी परेशान है वहीं दिग्विजय सिंह का राजगढ़ जिले के लोगों से आत्मीय प्रेम विगत 40 वर्षों से बना हुआ है जो आज मैंने ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचकर चर्चा के दौरान देखा कि ग्रामीण लोग उनको कितना चाहते हैं या सवाल उन्होंने प्रेस वार्ता में बोले आप भी पत्रकार है आप जनमानस की प्रमुख समस्याओं को प्रमुखता से पत्रकारिता के माध्यम से उठाएं ताकि गुंगी बहरी भाजपा की सरकार को इसकी खबर लगे तब कहीं जाकर हमारे ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को इसका लाभ भी मिल
उनके साथ नीलू दुबे रीना मालवीय सुगन बाई सहित भारी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे

वरिष्ठ पत्रकार रही अमृता सिंह ने सयुक्त पत्रकार मोर्चा के पत्रकारों से की भेंट

साई मंदिर पर सयुक्त पत्रकार मोर्चा की बैठक के दौरान पत्रकारों से भेंट कर मूला कत कर पत्रकारों के हाल जाने इस दौरान स्थानीय पत्रकारों ने वरिष्ठ पत्रकार रही श्री अमृता सिंह का पुष्प गुच्च भेंट कर स्वागत सम्मान किया उक्त बैठक प्रेस क्लब अध्यक्ष संतोष पुष्पद पत्रकार संघ के अध्यक्ष गोपाल राठौर न्यू पत्रकार संघ के अध्यक्ष अनिल सोनी के नेत्व में भेंट की इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकर हुकम सोनी नरेंद्र जैन प्रदीप जैन प्रमोदसदानी सुनील धनगर लोकेश पुष्पद दीपक विश्वकर्मा नवीन रुंडवाल सुमित सोनी कैलाश शर्मा शोयब राही दिलीप जाधव दयाल हाड़ा सहित अन्य पत्रकार मौजूद थे

Related posts

मतदान दल के प्रत्येक सदस्य तटस्थता लेकर निर्वाचन कार्य संपन्न करें अपने-अपने मत की आहुति देकर निर्वाचन कार्य को सफल बनाएं _ एसडीम

Ravi Sahu

सारंगपुर में 24 कुंडी गायत्री महायज्ञ संपन्न । 

Ravi Sahu

घर गांव चलो अभियान के तहत प्रवासी कार्यकर्ता ने घर घर जाकर भेंट की

Ravi Sahu

लोधा समाज शिक्षा फाऊंडेशन के तत्वाधान में केयर गाइडेंस का आयोजन सारंगपुर के ग्राम निहाल में किया जिसमें कक्षा 10 वीं एवं 12 वीं के 80% से अधिक अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं का सम्मान किया 

Ravi Sahu

हवन पूजन के साथ गायत्री यज्ञ का हुआ ध्वजारोहण

Ravi Sahu

फूल माली समाज ने मनाई महान समाज सुधारक महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती

Ravi Sahu

Leave a Comment