Sudarshan Today
sarangpur

सारंगपुर में 24 कुंडी गायत्री महायज्ञ संपन्न । 

राज्य मंत्री गौतम टेटवाल हुए शामिल।गायत्री मंदिर के विकास के लिए राज्य मंत्री ने 5 लाख देने की घोषणा। नगर पालिका अध्यक्ष ने की पेवर्स की घोषणा ।

सारंगपुर/(गोपाल राठौर)

राजगढ़ जिले के सारंगपुर में शांति कुंज हरिद्वार के मार्ग दर्शन में विश्व शांति जन कल्याण एवं सामाजिक समरसता तथा सनातन धर्म की परंपरा को आगे बढ़ाने एवं नशा मुक्ति पर्यावरण आदि को लेकर पूरे विश्व भर में जन चेतना जन जागरण दीप यज्ञ गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है ताकि युवा पीढ़ी सनातन संस्कृति को समझते हुए जीवन का पालन कर सके एवं देश में सामाजिक समरसता का भाव उत्पन्न हो इसी क्रम में सारंगपुर गायत्री परिवार की ओर से शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में 17 फरवरी से 20 फरवरी तक गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया गया जिला समन्वयक रामचंद्र स्वर्णकार की कार्य योजना अनुसार यज्ञ कार्य संपन्न हुआ तहसील समन्वयक पं कैलाश शर्मा ने बताया कि यज्ञ समापन के दिन सभी प्रमुख जजमान उपस्थित हुए एवं यज्ञ में आहुति प्रदान की इस दौरान मध्य प्रदेश शासन के राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार गौतम टेटवाल ने सा पत्नी परिजनों के साथ गायत्री महायज्ञ की पूर्णाहुति में भाग लिया इसके बाद गायत्री परिवार की ओर से यज्ञ आचार्य द्वारा गायत्री परिवार के मंच से स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री टेटवाल का मंगल तिलक लगाकर स्वागत किया इस दौरान गायत्री मंदिर सारंगपुर के अतिथि कक्ष निर्माण हेतु राज्य मंत्री टेटवाल ने पांच लाख की घोषणा करते हुए कहा कि दो चरणों में पांच लाख रुपए दिए जाएंगे साथ ही उन्होंने गायत्री परिवार के इस आध्यात्मिक कार्यक्रम पर अपने विचार व्यक्त किए और हर वर्ष इसी तरह के आयोजन की सहमति प्रदान की इस अवसर पर नपा अध्यक्ष पंकज पालीवाल ने भी सभी यज्ञ आचार्य का अभिवादन करते हुए गायत्री मंदिर परिसर में ब्लॉक पेवर्स लगाने की घोषणा की आयोजन के दौरान बड़ी संख्या में महिला पुरुष उपस्थित हुए प्रतिदिन की तरह यज्ञ समापन के बाद भंडारे का आयोजन किया जाता है भंडारे में व्यवस्था संभालने महादेव मित्र मंडल के सभी साथियों का मंच से तिलक लगाकर सम्मान किया महादेव मंडल का मंगल तिलक लगाकर सभी कार्यकर्ता का मंच से स्वागत किया इस दौरान डॉक्टर के के मिश्रा पंडित ललित पालीवाल वरिष्ठ समाज सेवी पंडित सत्यनारायण शर्मा मणि शंकर पाटीदार सहित आसपास क्षेत्र के गायत्री उपासक उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन नंदकिशोर पाटीदार ने किया आभार डॉक्टर केके मिश्रा ने माना।गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के टोली नायक सहित सभी का नगर के सभी दानदाता कार्यकर्ता ने मंगल तेल लगाकर विदाई समारोह किया गया शाम को हुआ दीप यज्ञ,प्रज्ञा पुराण का समापन सारंगपुर गायत्री परिवार की ओर से आयोजित गायत्री महायज्ञ के अवसर पर समापन के पूर्व संध्या में दीप यज्ञ का आयोजन किया गया इसके पूर्व प्रज्ञा पुराण वक्ता सुरेंद्र वर्मा के द्वारा मनुष्य में सदा का भाव जगाने एवं जीवन को सुखमय बनाने का भाव कैसे प्रकट हो धरती पर स्वर्ग का अवतरण हो” इसी के साथ जीवन शैली पर प्रकाश डाला प्रज्ञा पुराण के माध्यम से विभिन्न प्रकार के गीत संगीत से उपस्थित श्रोताओं का मन मोह लिया इसके बाद उपस्थित गायत्री उपासकों ने यज्ञ में आहुति प्रदान की।

Related posts

वरिष्ठ पत्रकार रही अमृता सिंह ने सयुक्त पत्रकार मोर्चा के पत्रकारों से की भेंट बेरोजगारी व नल जल योजना प्रमुख मुद्दा है दिग्विजय सिंह का संसदीय क्षेत्र के लोगो से आत्मीय रिश्ता अमृता सिंह

Ravi Sahu

24 कुंडी गायत्री जी की आज होगी पूर्णाहुति

Ravi Sahu

दिग्विजय सिंह भैंसवामाता मे अष्टमी के अवसर पर करेंगे विशेष पूजा अर्चना

Ravi Sahu

अधिकारी नहीं मिलने से कार्यों के लिए हितग्राही लगा रहै है जनपद के चक्कर

Ravi Sahu

सारंगपुर विधानसभा के तरलाखेडी शक्तिकेन्द्र की बैठक सम्पन्न हुई 

Ravi Sahu

देश का प्रत्येक नागरिक साक्षर होगा जब ही हमारा देश समृद्ध होगा विकासखंड शिक्षा अधिकारी सूर्यवंशी

Ravi Sahu

Leave a Comment