Sudarshan Today
pachour

नो दिवसीय शतचंडी महायज्ञ का हुआ समापन श्री राम कथा का कराया गया श्रवण रामनवमी तीन-तीन अवतारों का उत्सव है-पं.मनावत

पचोर (सुदर्शन टुडे) ।

क्षेत्रके प्रसिद्ध भैसवा कलाली माता मां बिजासन मंदिर परिसर में नो दिवसीय संगीतमय श्री राम कथा एवं 108 श्री शतचंडी महायज्ञ का बुधवार को हवन पूजन के पश्चात प्रसादी वितरित की गई 9 अप्रैल को भव्य कलश यात्रा के साथ भैंसवा कलाली माता मां बिजासन मंदिर परिसर में आयोजित जगत कल्याण के लिए श्री शतचंडी महायज्ञ का आयोजन किया गया जहां प्रतिदिन दोपहर 12:00 से 3:00 बजे तक नागेश्वर धाम उज्जैन से पधारे प्रसिद्ध कथावाचक पंडित श्याम मनावत के द्वारा संगीतमय श्री राम कथा का श्रवण कराया गया जिसमें भैसवा माता कलाली सहित आसपास क्षेत्र के श्रद्धालुओं के द्वारा प्रभु श्री राम के कथा को सुनने के लिएो प्रतिदिन लोगों की भारी भीड देखने को मिलीं तो वहीं अंतिम दिन भी लोगों का हुजूम देखने को मिला जिन्होंने यज्ञ मंडप की परिक्रमा के बाद विशाल भंडारे का आनंद लेते दिखे बुधवार को राम कथा के नोमे दिन पंडित श्याम मनावत मानस मर्मज्ञ ने कहा कि सतयुग में चैत्र शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि के दिन महाराज हिमाचल के घर अर्ध रात्रि को महारानी मेनका के गर्भ से भगवती पार्वती जी का प्राकट्य हुआ इसलिए रामनवमी आदि शक्ति भवानी जगदंबा का जन्मोत्सव का भी पर्व है त्रेतायुग में महाराज दशरथ के कनक भवन में क्षेत्र शुक्ल नवमी वार मंगलवार अभिजित नक्षत्र में ठीक मत ध्यान में प्रभु राम का अवतरण हुआ काली कल कलयुग में संवत 1631को रामनवमी के दिन अयोध्या में हुलसी के लाल तुलसी ने प्रकट किया संवत 1631 कहहु कथा हरिपद धरी शीशा नवमी तिथि मधुमास पुनीता अवधपुरी यह चरित्र प्रकाशा आज भगवती का भगवान का और रामचरितमानस का अवतार दिवस भी है इस मौके मंदिर समिति पुजारी परिवार यजमान एवं राज्य मंत्री गौतम टेटवाल के द्वारा व्यास पीठ पर विरज मान कथा वाचक पंडित श्याम मनावत का पुष्प हारो से स्वागत कर श्रीफल के साथ भेंट दी गई इस दौरान भागीरथ पटेल मुख्य यजमान पन्नालाल नागर महायज्ञ के यजमान अनिल गुप्ता जनपद अध्यक्ष देवनारायण नागर कैलाश नागर कुलदीप नागर सहित अन्य लोग मौजूद रहे तथा राज्य मंत्री गौतम टेटवाल ने महायज्ञ एवं श्री राम कथा के सफल आयोजन पर कथा वाचक सहित सभी बाहर से पधारे श्रद्धालुओं का आभार प्रदर्शन किया और कहा कि अधिक से अधिक इस 30 करोड रुपए से बनने वाले भव्य मां बिजासन मंदिर के लिए आर्थिक रूप से सहयोग करें।

Related posts

संतोष मित्तल स्कूल के विद्यार्थियों ने नुक्कड़ नाटक से समझाया मतदान का महत्व

Ravi Sahu

मां दुर्गा गौशाला मऊ में पेयजल व्यवस्था के लिए ग्रामीणों ने सहयोग देकर बिछाई पाइपलाइन

Ravi Sahu

संतोष मित्तल स्कूल में वार्षिक खेलोत्सव का आयोजन

Ravi Sahu

आज आएंगे मुख्यमंत्री मोहन यादव लोकसभा की जीत का जोश भरेंगे कार्यकर्ताओ में।

Ravi Sahu

श्री राम कथा में राम जन्मोत्सव मनाया दाता के घर ही विधाता जन्म लेता हैं, पंडित श्याम मनावत

Ravi Sahu

पी.सी पब्लिक स्कूल सरेड़ी में वार्षिक उत्सव एवं पुरस्कार वितरण संपन्न हुआ।

Ravi Sahu

Leave a Comment