Sudarshan Today
DAMOH

एक ही स्थान पर लाइन से बना दिए चार गेवियन स्ट्रक्चर

कुछ दूरी फिर करा दिया दो गेवियन स्ट्रक्चर का निर्माणसवाददाता रानू जावेद खान

जवेरा दमोह

विकाश कार्य करने के लिए शासन के द्वारा नियम बनाए गए है ।उसके विपरीत जबेरा जनपद क्षेत्र की पंचायतों में अधिकारी और सरपंच सचिव की मिली भगत से भ्रष्टाचार के अनोखे मामले सामने आ रहे है जिसमे अनेक योजनाओं के द्वारा निर्माण कार्य को मिलने बाली शासन की राशि को ठिकाने लगाने में कोई कसर नही छोड़ी जा रही है। जबेरा जनपद क्षेत्र की कई पंचायतों चलने वाले निर्माण कार्य के स्थानों पर उपयंत्रीयो के द्वारा निर्माण कार्य की जांच और परख नहीं की जाती जिसके कारण सरपंच सचिव को कार्यवाही का डर नहीं होता और मनमर्जी से निर्माण कार्य करते है। ओर निर्माण कार्यों में लगने वाली राशि का का उपयंत्री एवं सरपंच सचिव में राशि का बंदर बाट हो जाता है ।इसी तरह निर्माण कार्यों में भ्रष्टाचार जबेरा क्षेत्र में पढ़ता जा रहा है। वही आला प्रशासनिक अधिकारी नींद से उठने का नाम नहीं ले रहे हैं। इसी तरह जवेरा जनपद की ग्राम पंचायत कुलुवा का एक मामला सामने आया है। जिसमें पानी के बहाव से मिट्टी का कटाव को रोका जा सके जिसके लिए गेवियन स्ट्रक्चर का पंचायत के द्वारा बनाए जा रहे है ।कुलुआ पंचायत में खेल मैदान के सामने सरपंच सचिव ने नियमों को ताक पर रखते हुए एक ही स्थान पर समतल मैदान में एक के बाद एक लाइन से एक के नीचे एक चार गेवियन स्ट्रक्चर बना दिए ।इतना ही नही वही महज कुछ ही दूरी पर फिर से दो गेवियन स्ट्रक्चरो का निर्माण करा दिया गया। शासन द्वारा मिट्टी के कटाव को रोकने के लिए गेवियन स्ट्रक्चरो का निर्माण कराया जा रहा है,परंतु यहां तो सरपंच सचिव ने समतल जमीन पर ही कुछ कदमों की दूरी पर एक साथ 6 गेवियन स्ट्रक्चर का निर्माण कर भ्रष्टाचार को अंजाम दिया गया है।

Related posts

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन के पूर्व संध्या पर युवा मोर्चा ने निकाली जन जागरण वाहन रैली

Ravi Sahu

जवेरा क्षेत्र के मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में रमजान माह का चांद दिखते ही दिखा उत्साह

Ravi Sahu

निर्माण कार्य हो जाने के बाद जल्द स्थापित होगी रुकमणी माता जी की मूर्ति

Ravi Sahu

राइट वे इंडियन कान्वेंट स्कूल पटेरिया की छात्राओं ने बोर्ड परीक्षा में परचम लहराया

Ravi Sahu

विकास यात्रा में जवेरा विधायक को मिल रहा जनसमर्थन

Ravi Sahu

आजादी का अमृत महोत्सव के तहत म. प्र. ट्रांसको में पहली बार आयोजित हुआ महिला क्रिकेट टूर्नामेंट

Ravi Sahu

Leave a Comment