Sudarshan Today
Other

सारनी में रामनवमी: रामयण की थीम पर तैयार होकर स्कूल पहुंचे बच्चे, निकाली गई विशेष झांकी

सुदर्शन टुडे समाचार बैतूल

बाल कृष्ण के स्कूलों में रामनवमी को भव्य तरीके से मनाया जा रहा है. स्कूल प्रबंधन ने बच्चों के लिए रामनवमी उत्सव का आयोजन किया . इस मौके पर रामायण की थीम पर बच्चे तैयार होकर स्कूल पहुंचे.सलैया बालकृष्ण स्कूल :रामनवमी के मौके पर स्कूली बच्चे अलग-अलग रूप में नजर आए. कोई मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम, कोई पवन पुत्र हनुमान तो कोई माता सीता के रूप में नजर आया. इसके अलावा लक्ष्मण, वानर सेना और सबरी माता के रूप में भी बच्चे दिखे. इन बच्चों ने रामनवमी पर विशेष झांकी निकाली. इस दौरान सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा एवं रामजी की निकली सवारी, राम जी की लीला है न्यारी और भी कई गीत पर बच्चे नाचते-झूमते नजर आए.रामनवमी के मौके पर मंगलवार को सारनी क्षेत्र के सलैया में संचालित बालकृष्ण स्कूल में रामनवमी उत्सव का आयोजन किया गया था. मौके पर बच्चे भगवान का रूप धारण किए पहुंचे. इन बच्चों का स्वागत और अभिनंदन स्कूल प्रबंधन द्दारा माथे पर तिलक लगाकर भी किया गया और आरती भी उतारी गई. इस उत्सव में स्कूल स्टॉफ एवं स्कूली छात्र-छात्राएं सहित अन्य लोगों की महत्वपूर्ण भूमिका रही

Related posts

हम सभी देशवासी संकल्प लें कि देश और समाज के लिए कार्य करेंगे-राज्यमंत्री लोधी

Ravi Sahu

गायत्री परिवार का तीन दिवसीय कन्या कौशल शिविर का आयोजन हुआ

Ravi Sahu

22 चालान कर 11 हजार बसूला, बोलोरो से हुटर, नेमप्लेट टी आई ने उतरवाया,3 हजार का चालान भी किया

Ravi Sahu

विवाह समारोह से लौट रहे बाईक सवार हादसे में हुवे घायल

Ravi Sahu

आचार्य श्री जी महाराज के ब्रह्मलीन होने पर आज होगी ‌बिन्यांजलि सभा 

Ravi Sahu

विकसित भारत संकल्प यात्रा का ग्रामीणों ने किया स्वागत

Ravi Sahu

Leave a Comment