Sudarshan Today
DAMOHमध्य प्रदेश

जवेरा क्षेत्र के मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में रमजान माह का चांद दिखते ही दिखा उत्साह

संवाददाता रानू जावेद खान
जवेरा दमोह

अल्लाह की इबादत का मुकद्दस महीना रमजान चांद के दीदार के साथ सोमवार से शुरू हो गया । आज मंगलवार को मुस्लिम समाज के लोग पहला रोजा रखेंगे। इस साल का पहला रोजा सबसे छोटा और आखिरी सबसे लंबा होगा। रमजान माह का चांद नजर आते ही दमोह जिले के जबेरा क्षेत्र के घटेरा, बनवार मुआर झरौली, कठई सगरा,हंसराज मझगवा,माला इमलिया,नोहटा, नवल पिपरिया, आदि मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में रमजान को लेकर मुस्लिम समुदाय में खुशी का माहौल दिखाई दिया। बच्चे इसे लेकर उत्साहित रहे। जहां पुरुष विशेष नमाज तरावीह को लेकर चर्चा करते रहे तो वहीं घरों में महिलाएं भी इबादत के साथ ही सहरी और इफ्तार को लेकर चर्चाओं में मशगूल रहीं।
इस्लाम धर्म में रमजान का रोजा रखना हर मुसलमान पर फर्ज किया गया है। इसे बेवजह नहीं छोड़ा जा सकता। बताया जाता है कि रमजान को तीन अशरों में बांटा गया है। पहला 10 दिन रहमत का, दूसरा दस दिन मगफिरत का और आखिरी 10 दिन जहन्नम से आजादी का है। इस माह में अल्लाह तआला बंदों का खास रहमत फरमाता है। यही वजह है कि इस माह में एक फर्ज का सवाब सत्तर फर्ज के बराबर और एक नफ्ल का सवाब फर्ज के बराबर मिलता है।

Related posts

ग्रामपंचायतवार ”मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान” शिविरों का आयोजन किया

Ravi Sahu

ग्राम जरूआ और हाथी ढोल के ग्रामीणों को सड़क, पानी, बिजली जैसी सुविधाओं का नही मिल रहा लाभ

Ravi Sahu

आभार एवं सम्मान समारोह का आयोजन हुआ संपन्न 

Ravi Sahu

खरगोन जिले में रेत के ओवरलोड परिवहन पर कार्यवाही

Ravi Sahu

अमृत सरोवर तालाब निर्माण में ठेकेदारो द्वारा उपलब्ध कराई गई निःशुल्क जेसीबी

asmitakushwaha

युवा मोर्चा ने आयोजित की भाषण प्रतियोगिता

Ravi Sahu

Leave a Comment