Sudarshan Today
sarangpur

बड़े ही धूम धाम से मनाई अम्बेडकर जयंती राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार गौतम टेटवाल हुए शामिल

सारंगपुर/सुदर्शन टुडे(गोपाल राठौर)

हर साल देश में 14 अप्रैल को संविधान निर्माता भीमराव अम्बेडकर की जयंती मनाई जाती है। बाबा साहेब के रूप में पहचाने जाने वाले डॉ बीआर अम्बेडकर का जन्म 14 अप्रैल 1891 को हुआ था और उनके जन्मदिन को देश के कई हिस्सों में राष्ट्रीय अवकाश के रूप में मनाया जाता है। डॉ. बीआर अंबेडकर एक न्यायविद, अर्थशास्त्री और दलित नेता थे, जिन्होंने भारत के संविधान का मसौदा तैयार करने वाली समिति का नेतृत्व किया और स्वतंत्र भारत के पहले कानून मंत्री के रूप में कार्य क्या भारत रत्न डॉ. बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की 133 वी जयंती बड़े ही धूम धाम से स्थानीय अम्बेडकर पार्क अकोदिया नाका सारंगपुर मे अनुसूचित जाति जनजाति अधिकारी कर्मचारी (अजाक्स संघ सारंगपुर) एवं समस्त संघटनो के माध्यम से मनाई जिसमे मुख्य रूप से राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार गौतम टेटवाल ने बाबा साहेब को माल्यार्पण कर उन्होंने बाबा साहब के जीवनी के माध्यम से लोगो को बताया की बाबा साहब ने उस जमाने मे कितनी दिक्कतों का सामना क्या होगा जब हमे पड़ने लिखने का अधिकार नहीं था फिर भी उन्होंने कड़ी मेहनत करके अपनी पढ़ाई पुरी की ओर बताया की अगर बाबा साहेब हमारे लिए नहीं लड़ते अगर आरक्षण के लिए नहीं लड़ते तो आज मे मंत्री विधायक नहीं बनता बाबा साहेब किसी व्यक्ति विशेष के लिए काम नहीं किया उन्होंने सभी के हक अधिकारों के लिए लड़ाई लड़ी महिलाओ के हक अधिकारों के लिए लड़ाई लड़ी जिसमे हजारों की संख्या मे लोग शामिल हुए ओर सभी ने अपनी अपनी बाते रखी जिसमे मुख्य रूप से शामिल हुए छेत्रिय विधायक राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार गौतम टेटवाल नगर पालिका अध्यक्ष पंकज पालीवाल उपाध्यक्ष प्रीतिनिधि नीलेश वर्मा एवं समस्त पार्षदगन उपस्तिथ हुए कार्यक्रम को मुख्य रूप देने मे अजाक्स टीम सारंगपुर के ब्लॉक अध्यक्ष कैलाशचंद्र मालवीय अर्जुन प्रसाद माण्डले पटवारी कन्हैया लाल फुलेरिया गोविंद मालवीय जयराम मालवीय धर्मेन्द्र माण्डले जगदीश खाटकिया गोकुल जाटव एवं समस्त अजाक्स टीम मौजूद रहे ।

Related posts

बुराइयों को हवन कुंड में स्वाहा करने के साथ हुआ गीता ज्ञान यज्ञ का समापन।दैवीगुणों की धारणा कर बनाएं देवत्व सम्पन्न समाज –ब्रह्माकुमारी भाग्यलक्ष्मी दीदी।

Ravi Sahu

बसन्त पंचमी को होगा संस्कृत वैदिक पाठशाला का श्री गणेश साथ ही होगा बच्चों का पाठशाला में प्रवेश ।

Ravi Sahu

ग्राम पंचायत आसारेटा पंवार को देख भावविभोर हुए जनपद अध्यक्ष– देव नागर

Ravi Sahu

पेंशनर एसोसिएशन का जिला स्तरीय सम्मान समारोह संपन्न।

Ravi Sahu

सेवा की प्रतिमुर्ति कुशल संगठक एवं चिंतक थे भगवतशरण माथुर/विधायक टेटवाल

Ravi Sahu

सारंगपुर रेल स्टॉपेज को लेकर रेलवे डिवीजन मैनेजर से चर्चा

Ravi Sahu

Leave a Comment