Sudarshan Today
देश

ग्रेटर नोएडाः प्‍लाट पर भूमाफिया द्वारा कब्‍जा करने का आरोप, FIR के लिए कोर्ट में की अपील

सुदर्शन टुडे ग्रेटर नोएडाः तहसील दादरी के चमराबली रामगढ़ गांव में अंसल टाउनशिप के मेगा पोलिस प्रोजेक्ट एक-एक प्‍लाट पर भूमाफिया द्वारा कब्‍जा करने का प्रयास करने का आरोप लगा है. सर्वोत्‍तम ग्रुप ने मामले में पुलिस से शिकायत के साथ ही बलराज भाटी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए कोर्ट में अपील की है.प्लॉट पर अवैध कब्जा करना चाह रहा सर्वोत्तम डेवलपर मेगा पोलिस प्रोजेक्‍ट में आवासीय और कॉमर्शियल बिल्डिंग बना रहा है. ग्रुप के मीडिया प्रभारी ने बताया कि बोड़ाकी के भू माफिया बलराज भाटी इस टाउनशिप में कुछ प्लॉट पर अवैध कब्जा करना चाह रहा है.बलराज भाटी अंसल टाउशिप मेगा पॉलिस के साथ बीते 10 सालों से काम कर रहे थे. वह कंपनी के बारे में काफी कुछ जानते हैं.छवि खराब कर गलत आरोप इन्होंने कंपनी के साथ बोड़ाकी स्थित मेगा पोलिस प्रोजेक्ट में कुछ जमीनें भी बेची है. कुछ समय बाद इन्होंने कंपनी के एक दो लोगों को प्रलोभन देकर फर्जीवाड़ा कर एक प्‍लाट की रजिस्ट्री करवा ली. कंपनी ने सेक्टर 142 थाने में इस मामले में तहरीर दी है. आरोप है कि बलराज भाटी अब सर्वोत्‍तम के डायरेक्टर विकास जैन, रिषभ जैन और शहजाद अहमद की छवि खराब कर गलत आरोप लगा रहा है.पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई साथ ही उन्‍होंने कंपनी से मोटी रकम वसूलने के लिए कुछ असमाजिक तत्वों के साथ मिलकर डॉयरेक्टरों को धमकी भी दी. थाना 142 की ओर से कार्रवाई न करने के बाद सर्वोत्‍तम ग्रुप की ओर से नोएडा कोर्ट में अपील की है.डायरेक्‍टरों ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है.उधर बलराज भाटी का कहना है कि मामला कोर्ट में विचाराधीन है और कोर्ट ने जाँच करने के आदेश पुलिस को दिये हैं, बिल्डर के सभी आरोप झूठे और निराधार हैं.

Related posts

अमीरों की तरह जिंदगी जीयेगा अब प्रधान मंत्री योजना का हितग्राही!सांसद नागर

Ravi Sahu

विश्व जल दिवस पर बजरंग पी जी कालेज में जल संरक्षण पर गोष्ठि सम्पन्न

asmitakushwaha

मुस्लिम शाह समाज की जिला स्तरीय आवश्यक बैठक संपन्न

Ravi Sahu

पूर्णाहुति के साथ 111 अखंड रामायण पाठ सम्पन्न।

Ravi Sahu

बेटमा में 21 कन्याओं को विवाह सामग्री दी गई क्षेत्रीय विधायक विशाल जगदीश पटेल द्वारा लगातार क्षेत्र की कन्याओं को कन्या विवाह सामग्री दी जा रही है

asmitakushwaha

26 मई को जिला विदिशा की तहसील कागपुर पहुंचेंगे सीएम करोड़ों रुपए के विकास कार्य का करेंगे लोकार्पण

Ravi Sahu

Leave a Comment