Sudarshan Today
rajgarh

गो सेवक संभाल रहे नगर में बीमार गायों का जिम्मा सूचना मिलते ही बाक्स लेकर पहुंच जाती है गौ सेवकों की टीम।

सुदर्शन टुडे राजगढ़

राजगढ़। नगर की सड़कों के साथ ही यहां वहां एक्सीडेंट या अन्य बीमारियों में घायल गोवंश की सूचना मिलने के बाद नगर में काम करने वाली गौ सेवकों की टीम पूरी तरह से सक्रिय दिखाई दे रही है। फिर चाहे बात रात्रि के समय में नेशनल हाईवे पर हुए गोवंश के एक्सीडेंट की हो या अन्य किसी कारण से बीमार हुई गाय की जैसे ही सोशल मीडिया या अन्य माध्यम से नगर में काम करने वाली गौ सेवकों की टीम को सूचना मिलती है वह तत्काल मौके पर पहुंचकर पहले गाय का इलाज करते हैं उसके बाद उसे संकट मोचन स्थित गौशाला ले जाकर लंबे समय तक उसका इलाज चारे पानी की व्यवस्था भी करते हैं। शुक्रवार को एक ट्रक चालक ने ब्यावरा रोड पर बड़ी पुलिया के पास एक गाय का एक्सीडेंट कर भाग गया था। इसकी सूचना जब गौ सेवक चेतराम गुर्जर और उनकी टीम को लगी तो वह तुरंत मौके पर पहुंचे जहां उन्होंने पहले अपने बॉक्स से गोली दवाई निकालकर घायल गाय का इलाज किया उसके बाद नगर पालिका की गाड़ी बुलवाकर गाय को व्यवस्थित गाड़ी में बिठाकर संकट मोचन गौशाला में छोड़कर आए उनके इस कार्य को लेकर नगर में उनकी खूब प्रशंसाएं भी हो रही है क्योंकि लगातार गौ सेवकों की यह टीम गो वंश के साथ ही जिला चिकित्सालय में भर्ती होने वाले मरीजों को रक्तदान की व्यवस्थाएं भी मुक्त में करने के लिए हमेशा सक्रिय दिखाई देती है। टीम में चेतराम गुर्जर के साथ ही अभिषेक, भारत, विनय , बादल ,डॉक्टर यशपाल एवं अन्य कार्यकर्ताओं की टीम उनके साथ हमेशा इस कार्य में लगी रहती है।

Related posts

बसों की फिटनेस / बीमा करवाने तथा मेकेनिकल / तकनीकी त्रुटि को सुधार कर बसों को दुरूस्त रखे।

Ravi Sahu

आचार्य श्री विद्या सागर जी महाराज को दी श्रद्धांजलि।

Ravi Sahu

प्रधान मंत्री,सांसद ,विधायक,नपा अध्यक्ष पर उर्स व्यवस्था बिगाड़ने के आरोप लगाने वाले के खिलाप दिया आवेदन।

Ravi Sahu

भीषण गर्मी के मोसम में पेड़ पौधों को जिंदा रखने के लिए पार्षद ने लगाया पार्क में फवारा

Ravi Sahu

बालिका को प्रताड़ित करने वाले माता-पिता सहित नौ लोगों पर मामला पंजीबद्ध। बालिका के साथ मारपिट, सहित खरीद फरोख्त की धाराओं में हुई एफआईआर-

Ravi Sahu

राजगढ़ विधायक ने बिजली, नल जल व नेहरो के साथ ही स्वास्थ्य पर रखी अपनी बात।

Ravi Sahu

Leave a Comment