Sudarshan Today
धारमध्य प्रदेश

पेयजल समस्या को लेकर दिया ज्ञापन

 

राजू देवड़ा जिला रिपोर्टर बालीपुर धाम स्थान मनावर

विजवल –गर्मी के दस्तक देते ही
मनावर नगर के कुछ वार्डो में पेयजल संकट उत्पन्न हो गया है

राधारमण कालोनी के वार्ड क्रंमाक 7 एवं 8 के बड़ी संख्या में रहवासियों ने आज नगर पालिका कार्यालय पहुचकर ज्ञापन दिया

वार्ड के रहवासियों का कहना है कि राधारमण कालोनी की जागेश्वर मंदिर वाली लाइन दोनों वार्डो में आने से जिम्मेदार पार्षद भी ध्यान नही दे रहे है।पिछले तीन माह से लगातार प्रति माह ज्ञापन दे रहे है मगर तीनमाह बीतने के बावजूद भी कोई सुनवाई नही हो रही है

आज सीएमओं संतोष चौहान के नाम ज्ञापन देने पहुची महिलाओं का कहना है की नगर पालिका परिषद ने जो पेयजल की पाईप लाइन डाली है वो सड़क के बीचो बीच में डाली गई है। जिस कारण घरॊ के नलो में प्रेशर नही आता है।इस कारण करीब 100 घर वालो को पानी की समस्या से झुझना पड रहा है। अभी भीषण गर्मी भी प्रारंभ हो गई। आए दिन जलापूर्ति पाइप लाइन में गड़बड़ी होने से पानी की आपूर्ति बाधित हो रही है।
मनावर के 15 वार्डो में एक दिन छोड़कर जल प्रदाय किया जाता है।
जिसमे सबसे ज्यादा वार्ड क्रमांक सात एवं आठ के रहवासियों को पानी की किल्लत हो रही है
ज्ञापन कर्मचारी सुदामा चौहान को दिया।
इस अवसर पर महिला श्री मति मंजुला आर्य,,लीला बघेल, उषा शर्मा,तारा चौहान,सीता कन्नौज, सकुन्तला वर्मा,सूरज बाई कसेरा,छाया लेले सहित बड़ी संख्या में महिलाएं मोजूद थी।
बाइट –नगर पालिका सुदामा चौहान

Related posts

मृतकों को पेंशन की राशि वितरण करने पर तीन सचिवों को निलंबित करने के दिए निर्देश*

Ravi Sahu

राज्य परिवहन बस स्टैंड में होटलों की भट्टी से निकल रहा जहरीला धुंआ,कई दुकानदार है परेशान,नही होती कार्यवाही

asmitakushwaha

सैयदना साहब की प्रेरणा से दरगाह हकीमी ने यात्रियों की सुविधा के लिए शुरू किया रेल्वे स्टेशन पर गार्डन निर्माण का कार्य

Ravi Sahu

भेष बदलकर उमरिया पुलिस अधीक्षक ने रेड कार्यवाही कर पकडी अवैध शराब

Ravi Sahu

सांसद साक्षी महाराज नवाबगंज ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि ने जोरदार स्वागत किया 

Ravi Sahu

बड़नगर ड्यूटी के साथ मां का फर्ज निभा रही बड़नगर एसआई प्रीति सिंह डेढ़ साल की बिटिया प्रिशा के साथ कर रही है ड्यूटी पति सब स्पेक्टर आकाश दिप भी बालाघाट में अपनी सेवा दे रहे है

Ravi Sahu

Leave a Comment