Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

कार्यापालन यंत्री आरपी उइके के सेवानिवृत होने पर विदाई सम्मान समारोह का हुआ आयोजन 

राजु देवड़ा जिला रिपोर्टर

मनावर – ओंकारेश्वर नहर परियोजना के कार्यापालन यंत्री आरपी उइके के आज सेवानिवृत होने पर विदाई ओर सम्मान समारोह का आयोजन किया। गुरुवार की दोपहर को धार रोड़ स्थित नीजी गार्डन पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संचालन कर रहे राजेश बोरकर ने कहा कि 34 वर्षो से कार्यापालन यंत्री आरपी उइके के मार्ग कुशल मार्ग दर्शन में हमारे विभाग के कर्मचारीयों ने नहरों का मायाजाल बिछाकर किसानों के खेतों तक पानी को पहुचाने में बड़ा योगदान दिया है।जिसमें सबसे महत्वपूर्ण ओंकारेश्वर नहर परियोजना की तृतीय ओर चतुर्थ चरण नहर के पानी को अंतिम छोर के ग्राम लौहारी, धुलसर, सुलगंव तक पहुंचेना के लक्ष्य को लेकर काम किया।आज ओंकारेश्वर नहर परियोजना के पानी से 119 गांवों में हजारों हेक्टेयर क्षेत्र में गर्मी के बीच किसान सिचाई कर रहे है।साथ ही मान परियोजना की नहरों का पानी पहुंचने से किसान को बड़ी राहत मिली है।इस अवसर पर कार्यापालन यंत्री आरपी उइके ने कहा कि आज आप सभी के सहयोग से नहरों का पानी भीषण गर्मी में किसानों को पानी मिल रहा है। आरपी उइके ने कहा कि किसानों के खेतो में नहर के पानी से लहराती फसलों को देखकर मन को बहुत सूकून मिलता है।आज आप सभी के बीच से सेवानिवृत होकर जा रहा हूं।कहा कि मेरे कार्यकाल की महत्वपूर्ण एनजेपीटीएस नर्मदा झाबुआ,पेटलावद,सरदारपुर का निर्माण कार्य 90 प्रतिशत पूर्ण हो गया है।इसके पूर्व उइके खंडवा,सनावद, नर्मदानगर में अपनी सेवा दे चुके है।इस अवसर पर विभाग के धार जिले के विभाग के वरिष्ठ अधिकारी कमलेश प्रिसनों,अनुज गुप्ता,कुंदन पाटीदार, डीआर आकारै,गोकुलसिंह चौहान, विकास कन्नोजे,अलोक चौबे,अविनाश बड़ोले,राजेश बोरकर,रमन मोदिया ओर प्रेस क्लब अध्यक्ष अनिल जैन, सचिव निलेश जैन ने शाल ओर स्मृति देकर सम्मान किया।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विभाग शासकिय कर्मचारी मोजूद थे।

Related posts

लोकसभा निर्वाचन 2024 की तैयारियों के संबंध में भिण्ड-दतिया जिले के अधिकारियों की संयुक्त बैठक संपन्न

Ravi Sahu

धरना स्थल पर पहुंच कर पूर्व विधायक देवेंद्र पटेल ने किया आगंनवाड़ी

asmitakushwaha

वार्षिक अभ्यास वर्ग का हुआ समापन

Ravi Sahu

नारी नवाडीह प्रीमियर लीग 2024 का रोमांचक फाइनल महामुकाबला का हुआ समापन, राँची की टीम बनी चैम्पियन

Ravi Sahu

ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति ग्राम बम्होरी चौथा की बैठक संपन्न

Ravi Sahu

कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुई श्रीमद् भागवत कथा। 

Ravi Sahu

Leave a Comment