Sudarshan Today
baitulOther

विभाग की मौन स्वीकृति से बैतूल बाजार में सट्टे का कारोबार जोरो पर ।

विभाग की मौन स्वीकृति से बैतूल बाजार में सट्टे का कारोबार जोरो पर ।

बैतूल बाजार के चौक , मार्केट और बारवी रोड़ बस स्टैण्ड छेत्र पर सटोरियों का मानो मेला सा नजर आता है

सुदर्शन टुडे समाचार बैतूल

बैतूल बाजार :- इन दिनों सट्टे का अवैध कारोबार मुख्यालय पर जोरो शोरो से चलता दिखाई दे रहा है। सूत्र बताते है की जोरो शोरो सट्टा बाजार चल रहा है पुलिस का हफ्ता बंधा है । प्रशासन ने खुली मौन स्वीकृति दे रखी हो।जिससे पुलिस विभाग के ईमानदार अधिकारी में चांद रिश्वत खोर कर्मचारियों के कारण बदनाम हो रहे है। इसकी लगाम शासन प्रशासन के हाथ में रहने के बाद करवाई करने में पीछे रहते है। सूत्र बताते है की मुख्यालय के बाजार चौक , मार्केट , चौक और बस स्टैण्ड छेत्र पर सटोरियों का मानो मेला सा नजर आता है। ऐसा नहीं की पुलिस विभाग की गाड़ियां मौके से गुजरती नही पर गाड़ी में बैठे जिम्मेदारो को यह अवैध कार्य होते नजर ही नहीं आता या अवैध कार्य करने वालो को देखना ही नहीं चाहते , जिसको लेकर लोग पुलिस विभाग के बारे में तरह तरह की बाते कहते नजर आते है। सूत्र तो यह भी बताते है की बढ़ती हुई तकनीकी के कारण यहा पुलिस पूर्णत कमजोर है की वही पे सट्टा चलने के बाद पुलिस करवाई करेंगी या नही खुफिया तंत्र के चलते इन सट्टे के कारोबारियों के हौसले बुलंद होते जा रहे है। सट्टे के खुलेआम चल रहे अवैध कारोबार के चलते कई घर बर्बाद होने की कगार पर है। जिसको लेकर बताया जा रहा की विधायक ने उक्त कारोबार पर प्रतिबंध लगाने कई बार खुले मंच से पुलिस विभाग को निर्देशित भी किया गया है बौजूद उसके वर्तमान समय में सट्टे का अवैध कारोबार बेखौप चलता देखा जा सकता है। सूत्रों की माने तो जानकारी में सामने आया की पुलिस विभाग की अधिकारी तो चाहती है की सट्टे का कारोबार करने वालो को पकड़कर कार्यवाही करे , परंतु विभाग के कुछ विभीषण कार्यवाही को सफलता पूर्वक अंजाम तक पहुंचाने नही देते , और जब कही रेट डालने दल बल पहुंचने का प्रयास करता है तो इसकी सूचना पहले ही कारोबारियों को पहुंचा दी जाती है। जिससे फिर पुलिस के हाथ खाली रह जाते है। लोगो का कहना है की रिश्वत में बड़ी ताकत होती है । वही सूत्र बताते है कि लाखों रुपए के तोड़ के चलते कभी कभी कार्यवाही महज एक दो लोगो पर ही हो पाती है। यह भी सामने आया की सट्टेबाजों का रोजाना लाखो का व्यापार होता है। कई युवाओं का भविष्य बर्बाद कर चुके है ये लोग। इन लोगो को कानून या पुलिस का कोई खोफ नही। अब देखना यह होंगा की पुलिस इन सट्टेबाजों पर क्या करती है….? । या फिर कारोबार ऐसे ही चलता दिखाई देता रहेगा।

Related posts

ग्राम तिंसरा में पुल का निर्माण बना मुशीवत

Ravi Sahu

स्लग-02-सड़क हादसा:सुल्तानपुर में दर्दनाक सड़क हादसा, बेकाबू होकर ट्राला बारात पर पलटा 5 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत, 7 घायलों का एम्स हॉस्पिटल भोपाल ,4 घायलों का जिला अस्पताल में हो रहा है उपचार

Ravi Sahu

बैतूल में हिरासत में मौत और 2 के लापता होने का मामला गहराया, कांग्रेस का कल शहर बंद का आह्वान, DGP ने IG को दिए जांच के निर्देश

Ravi Sahu

रंगपंचमी पर 30 मार्च को रहेगा स्थानीय अवकाश कलेक्टर श्री सिंह ने जारी किया आदेश

Ravi Sahu

पटना मानगढ़ में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट में  मनगवा मानगढ़ टीम बनी विजेता  

Ravi Sahu

दूसरे दिन भी छाया रहा घना कोहरा, दिनभर अलाव के सहारे गुजारा दिन- मौसम विभाग का अनुमान एक सप्ताह ऐसा ही रहेगा मौसम

Ravi Sahu

Leave a Comment