Sudarshan Today
BADNAWAR

महाविद्यालय की बाउंड्रीवाल के लिए राशि मंजूर जल्द शुरू होगा काम

बदनावर। यहां भुवानीखेड़ा रोड पर स्थित शासकीय महाविद्यालय की बाउंड्रीवाल के लिए मध्य प्रदेश उच्च शिक्षा विभाग द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई है। करीब 84 लाख लॉगत से महाविद्यालय की बाउंड्रीवॉल बनेगी। इसकी प्रशासकीय स्वीकृति मिल गई है। जन भागीदारी समिति के अध्यक्ष विवेक पाटीदार ने जानकारी देते हुए बताया कि गत वर्ष प्रदेश सरकार के तत्कालीन उद्योग मंत्री व पूर्व विधायक राजवर्धनसिंह दत्तीगांव ने उच्च शिक्षा मंत्री को मांग पत्र दिया था। जिसमें मांग की गई थी कि शासकीय महाविद्यालय की बाउंड्रीवाल जीर्णशीर्ण हो गई है। छात्र-छात्राओं की सुरक्षा की दृष्टि से नवीन बाउंड्रीवाल निर्माण किया जाना अति आवश्यक है। इसके लिए तकनीकी प्रतिवेदन लागत करीब 83.88 लाख रुपए की स्वीकृति की मांग की गई थी।दत्तीगांव के पत्र पर उच्च शिक्षा विभाग ने यह राशि मंजूर की है। महाविद्यालय की बाउंड्रीवाल के लिए 83.88 लाख रुपए की स्वीकृति मिल गई है। पाटीदार ने बताया कि जल्द ही महाविद्यालय की बाउंड्रीवाल का निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा। राशि मंजूर करने पर अध्यक्ष पाटीदार ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार व तत्कालीन उद्योग मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव का आभार माना।

Related posts

शक्ति वंदन कार्यक्रम में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं का सम्मान

Ravi Sahu

बालिका ने रखा पहला रोजा

Ravi Sahu

सेना के नायब सूबेदार ने किया छात्रों का चयन

Ravi Sahu

मांतृशक्ति ने घर-घर कार्ड देकर दिया निमंत्रण

Ravi Sahu

आगामी त्यौहारों को देखते हुए शांति समिति की बैठक हुई 

Ravi Sahu

विधायक का एक ही काम लुट जितना लुट सको उतना लुट लो : उमंग सिंघार

Ravi Sahu

Leave a Comment