Sudarshan Today
BADNAWAR

आगामी त्यौहारों को देखते हुए शांति समिति की बैठक हुई 

बदनावर। आगामी होली, रंगपंचमी एवं शीतला सप्तमी पर्व के सिलसिले में आज शाम नगर की शांति समिति की बैठक एसडीएम दीपक चौहान की अध्यक्षता में एवं एसडीओपी शेरसिंह भूरिया, टीआई दीपकसिंह चौहान एवं नवागत सीएमओ संतराम चौहान की मौजूदगी में हुई। बैठक में सदस्यों ने होलिका दहन, धुलेंडी एवं रंग पंचमी की गैर निकालने की तैयारी एवं इन्हें मनाए जाने के बारे में अवगत कराया। सदस्यों ने बताया कि नगर में परंपरागत स्थान पर 24 मार्च की रात में होलिका दहन किया जाएगा तथा अगले दिन धुलेंडी मनाई जाएगी। जबकि रंग पंचमी पर परंपरानुसार गेर निकाली जाएगी। एसडीओपी ने बताया कि यह पर्व हमें मिल जुलकर आपसी प्रेम व भाईचारे से मनाना है। धुलेंडी के दिन किसी भी व्यक्ति पर जबरन रंग नहीं लगाए और न ही धार्मिक स्थलों पर रंग गुलाल उड़ाए। गैर निकालने के दौरान डीजे प्रतिबंधित रहेगा। नगर परिषद को साफ सफाई, विद्युत प्रदाय व्यवस्था सुचारू रखने का निर्देश दिया गया। बिजली के तारों से दूर होलिका दहन करने का कहा गया। चूल चलने के स्थान पर पुलिस व्यवस्था करने की मांग की गई। इंदिरा गार्डन मोहल्ले में डेलची मार्ग तथा कालाभाटा मार्ग पर शराब पीकर सड़कों पर पत्थर व रस्सी बांधकर लोगों से जबरन वसूली करने वालों के खिलाफ तत्काल कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। शीतला सप्तमी की रात में देवी स्थानो पर बिजली व्यवस्था एवं पुलिस ड्यूटी लगाने का भी निर्देश दिया गया। बैठक में नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि शेखर यादव, कोकसिंह पवार, राजेंद्रसिंह पवार, सुनील परमार, बनवारीलाल परमार, मीडियाकर्मी पुरुषोत्तम शर्मा, श्रेणिक कुमार बांठिया, जगजीवन सिंह पंवार, मनोज सोलंकी, संतोष चौहान सुखराम देवदा समेत कई सदस्य मौजूद थे।

Related posts

हनुमान जन्मोत्सव को लेकर बैठक हुई 

Ravi Sahu

हरिद्वार में बदनावर के मनीष भैया ने भक्तों को कथा श्रवण करवाई

Ravi Sahu

बस को डंपर ने टक्कर मारी यात्री सहित परिचालक घायल

Ravi Sahu

खेरवास में बनेगा 33/11 केव्ही बिजली उपकेंद्र पूर्व कैबिनेट मंत्री दत्तीगांव के प्रयास से मिली बड़ी सौगात

Ravi Sahu

श्री देवनारायण भगवान का जन्म उत्सव धूमधाम से मनाया

Ravi Sahu

बालिका ने रखा पहला रोजा

Ravi Sahu

Leave a Comment