Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

सबसे बड़े मोतियाबिंद शिविर में निर्धन व्यक्ति का आंखों का ऑपरेशन हुआ

 बखतगढ़ सुदर्शन टुडे मिडिया प्रभारी अनोखी शेरा पाटीदार

बखतगढ़ ग्राम पिटगारा जे . टी. पी. सरदार पटेल हॉस्पिटल में 19 अक्टूबर 2023 से 19 मार्च 2024 तक चल रहे मोतियाबिंद शिविर आयोजित किया गया है जो कि श्री रणछोड़ दास जी बापू चैरिटेबल हॉस्पिटल राजकोट गुजरात द्वारा मोतियाबिंद का महा शिविर आयोजित किया जा रहा है जिसमें आस-पास और दूर-दूर के मरीजों का आंखों का मोतियाबिंद ऑपरेशन किया गया जिसमें अभी तक 18000 ऑपरेशन के आस-पास होने आए हैं। जिसमें सभी मरीजों को भोजन,चाय, नाश्ता, दवाई, काला चश्मा , शुद्ध देशी घी का हलवा , प्रत्येक मरीज को एक कंबल, 2 किलो चावल, साड़ी, प्रसाद , 1 किलो गेहूं का आटा और 100 रुपए किराए कि नगद राशि दी जा रही है केवल मरीज को अपना पहचान पत्र आधार कार्ड लेकर जाना है इस महा शिविर में सेवाएं दे रहे बदनावर निवासी योगेंद्र कुमार शर्मा गट्टू काका के माध्यम से बदनावर बड़ी चौपाटी पर एक निर्धन व्यक्ति मिला जिसके हाथ पैर अपंग होने के बावजूद इधर-उधर भीख मांगने को मजबूर व्यक्ति भेरू उर्फ गंगाराम निवासी ग्राम पंचायत कचनारिया तहसील सरदारपुर के अंतर्गत ग्राम नवापाड़ा निवासी दिखाई दिए जिनको एक आंख से पहले से दिखाई नहीं देता था ऐसी स्थिति में बच्ची एक आंख में भी मोतियाबिंद मौजूद था उन्हें अस्पताल और शिविर के मैनेजर के माध्यम से शिविर स्थल पर पहुंचने के बाद भर्ती कराया गया जिसमें योगेंद्र कुमार शर्मा गट्टू काका ने अपने हाथों से भोजन फरीयाली महाप्रसादी ग्रहण करवाया गया एवं दैनिक दिनचर्या के हेतु स्वयं ध्यान रखकर उनकी प्रेरणा से सफल ऑपरेशन इस मोतियाबिंद महा शिविर में निर्धन व्यक्ति का आंखें बंद होने पट्टी लगने के बाद मौजूदगी में ध्यान रखा गया इस सफल शिविर में प्रतिदिन समाजसेवी संगठनों द्वारा भी सेवाएं दी जा रही है जिससे अकेले आए मरीज का भी ध्यान रखा जा रहा है।

Related posts

घर चलो घर घर चलो सदस्यता अभियान 2 दिन के लिए स्थगित किया

asmitakushwaha

भेरूंदा पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर लंबे समय से फरार चल रहे तेरह स्थाई वारंटीयो को किया गिरफ्तार

Ravi Sahu

विधायक निधि से शिलमपुरा वार्ड मे हुए दो ट्यूबवेल, हर्षित ठाकुर ने ट्यूबवेल के कार्य का किया भूमिपूजन

Ravi Sahu

भीकनगांव विधायिका श्रीमती झूमा सोलंकी एक दिवसीय दोरे,पर कई ग्रामीण क्षेत्रों में लोकार्पण किया

Ravi Sahu

संगठन ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

Ravi Sahu

स्टेशन रोड पर नओनवएज,बिरयानी ठेला संचालकों पर की कार्रवाई

Ravi Sahu

Leave a Comment