Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत जिले के 50 तीर्थ यात्रियों का दल काशी के लिए रवाना हुआ

सुदर्शन टुडे  संवाददाता दिनेश तिवारी सीहोर

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत सीहोर जिले के 50 तीर्थ यात्रियों का दल काशी की यात्रा के लिए रवाना हुआ। सभी तहसीलों में सुबह जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने तीर्थ यात्रियों का फूल माला एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया और तीर्थ यात्रा के लिए शुभकामनाएं दी। सभी तहसीलों से तीर्थ यात्रियों को सुबह भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन के लिए वाहनों द्वारा रवाना किया गया।

जिला मुख्यालय में सीहोर के तीर्थ यात्रियों का विधायक श्री सुदेश राय तथा कलेक्टर श्री चंद्रमोहन ठाकुर ने फूल माला पहनाकर तथा पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। इछावर में पूर्व मंत्री तथा इछावर विधायक श्री करण सिंह वर्मा, आष्टा में विधायक श्री रघुनाथ सिंह मालवीय, नसरुल्लागंज में जिला भाजपा अध्यक्ष श्री रवि मालवीय तथा बुधनी में श्री विजय सिंह राजपूत तथा अनेक जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने पुष्प माला पहनाकर तीर्थ यात्रियों को काशी की तीर्थ यात्रा के लिए कमलापति रेलवे स्टेशन के लिए रवाना किया। सभी ने  उन्हें तीर्थ दर्शन यात्रा के लिए शुभकामनाएं दी। कलेक्टर श्री चंद्र मोहन ठाकुर ने सभी तीर्थ यात्रियों को शुभकामनाएं देते हुए स्वयं के स्वास्थ्य का ध्यान रखने तथा यात्रा को सुगम बनाने के साथ ही यात्रा के दौरान रखी जाने वाली सावधानियों के बारे में बताया।
तीर्थयात्री विजय सिंह, देवा जी, लक्ष्मण सिंह, मोतीलाल ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने श्रवण कुमार की भूमिका निभाते हुए हमें तीर्थ यात्रा कराई है करा रहे हैं इसके लिए उनका बहुत-बहुत धन्यवाद

Related posts

शहर की सड़के व हाइवे पर आवारा मवेशियों के डेरे से भारी वाहनों के आवागमन में परेशानी दुर्घटना का अंदेशा 

Ravi Sahu

किसानों का आरोप: तौल के नाम पर कृषि उपज मंडी में हो रही

Ravi Sahu

खरगोन जिले के ओझर के उद्योगपति महेंद्र गर्ग की निर्मम हत्या अज्ञात हमलावरों द्वारा करने पर अग्रवाल समाज ने,झिरनिया तहसीलदार को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंप कर सीबीआई जांच करने की मांग की

Ravi Sahu

पथरिया न्यायालय में आयोजित नेशनल लोक अदालत में 37 प्रकरणों का हुआ निराकरण

Ravi Sahu

मिशन शक्ति के तहत महिलाओं को सिखाए आत्मरक्षा के गुर

Ravi Sahu

खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी ने चाईबासा शहर स्थित गांधी मैदान के सामने लगने वाले फूड स्टॉलों का किया निरीक्षण

Ravi Sahu

Leave a Comment