Sudarshan Today
hapurदेश

यूपी में महिला सशक्तिकरण की जीती जागती मिसाल बना हापुड़

यूपी में महिला सशक्तिकरण की जीती जागती मिसाल बना हापुड़

गौरतलब है उत्तरप्रदेश की योगी सरकार मिशनशक्ति अभियान के तहत महिलाओं को सशक्त स्वावलंबी जागरूक बनाने में जुटी है

आपको बता दें जनपद हापुड़ के 3 बड़े पदों पर आईएएस महिला तैनात हुई है .

 

सबसे पहले हम बात करते हैं जनपद हापुड़ की नई जिलाअधिकारी बनी . मेधा रूपम जनपद हापुड़ के निवर्तमान जिलाधिकारी अनुज सिंह का तबादला सीतापुर हो चुका है और उनके स्थान पर आईएएस मेधा रूपम अब जनपद हापुड़ की नई जिला अधिकारी के रूप में जिले की कमान संभालेंगी .

 

हम बात करते हैं आईएएस अर्चना वर्मा की आईएस अर्चना वर्मा जनपद हापुड़ में हापुड़ पिलखुआ विकास प्राधिकरण वाइस चेयरमैन के पद पर तैनात हैं .

 

हम बात करते हैं हम .आईएस प्रेरणा सिंह की आईएएस प्रेरणा सिंह जनपद हापुड़ के सीडीओ के पद पर तैनात हैं .

 

हम बात करते हैं हम पीसीएस श्रद्धा शांडिल्यन पीसीएस श्रद्धा शांडिल्यन जनपद हापुड़ के अपर जिला अधिकारी के पद पर तैनात हैं .

हम बात करते हैं जी पीपीएस . स्तुति सिंह की पीपीएस स्तुति सिंह जनपद हापुड़ के सीओ ट्रैफिक / सीओ क्राइम के पद पर तैनात हैं .

 

हम बात करते हैं हम डॉ रेखा शर्मा की डॉ रेखा शर्मा जनपद हापुड़ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी के पद पर तैनात हैं .

 

हम बात करते हैं हम जनपद हापुड़ की जिला सूचना अधिकारी रंजना शर्मा की रंजना शर्मा जिला सूचना अधिकारी के पद पर तैनात हैं .

दूसरी ओर जनपद हापुड़ में इसके अलावा और भी महिला अधिकारी बड़े पदों पर तैनात हैं .

एक और जहां महिला सशक्तीकरण को बेहद आसान शब्दों में परिभाषित किया जा सकता है कि इससे महिलाएं शक्तिशाली बनती है जिससे वह अपने जीवन से जुड़े सभी फैसले स्वयं ले सकती है और परिवार और समाज में अच्छे से रह सकती है।

Related posts

ग्रामीण इलाकों में फैला कोरोना: उज्जैन 65 मरीज पॉजिटिव, 10 महिदपुर, 1 नागदा का, पॉजिटिविटी रेट 3.15%

Admin

रतलाम जिले के नए कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी प्रशासनिक महकमे में प्रसिद्ध हैं।

asmitakushwaha

अटेवा जिलाअध्यक्ष द्वारा चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान

asmitakushwaha

भाजपा नेता मनोज सिंह ने वितरित किया छात्रों को टेबलेट।

asmitakushwaha

हवाई जहाज की 1st क्लास इकॉनोमी क्लास और Business Class में क्या अंतर होता है

Ravi Sahu

N D A की प्रत्याशी महामहिम द्रोपति मुर्मू देश की 15 वी राष्ट्रपति होंगी

asmitakushwaha

Leave a Comment