Sudarshan Today
rajgarh

बेटियों ने मिलकर शुरू किया लाडली बेटी चाय स्टोल।

सुदर्शन टुडे राजगढ़

राजगढ़/ब्यावरा! सिटी पुलिस थाने के पीछे जन सहयोग से संचालित सामाजिक संस्था खुशियों के ओटले द्वारा बेटियों को शुरू कराई गई लाडली बेटी चाय का स्टॉल अब बेटियां भी अपना स्वरोजगार कर पायेगी ओर लोगों के लिए बनेंगी प्रेरणा ,ओटले के संचालक डॉ सुरजीत सिंह ने बताया कि खुशियों का ओटला एक ऐसी सामाजिक संस्था है जहाँ हम जरूरत मंद लोगो को रोटी कपड़ा किताबे वा अन्य जरूर का सामान उपलब्ध कराने का कार्य करते हैं ऐसे में जहां आज इस महंगाई के दौर में शिक्षा के बाद भी लोगों को रोजगार नहीं उपलब्ध हो पता है उसको देखते हुए खुशियों के ओटले की टीम द्वारा यहां पर आने वाली बेटियों को रोजगार उपलब्ध करने में मदद की है ,जिसके माध्यम से इन बेटियों ने अपना खुद का लाडली बेटी चाय के नाम से एक स्टॉल खोला है, इसकी सदस्य नंदिनी कुशवाहा ने बताया जो कि MBA कर चुकी है बेटियां किसी भी क्षेत्र में अपने आप को कमजोर नहीं मानती अब हम अपनी पढ़ाई करते हुए यह स्टॉल भी चलाएंगे और उन सभी लोगों के लिए एक संदेश देंगे कि अपने पैरों पर खड़े होकर स्वयं का कोई भी रोजगार किया जा सकता है वही बेटी काजल ने बताया कि काम कोई भी छोटा बडा नही होता, में अपने परिवार को आर्थिक मदद करना चाहती है मैं अभी बी ए फर्स्ट ईयर की छात्रा हूं और अपनी पढ़ाई का खर्चा भी इसी से चलाना चाहती हूं , ऐसे में बेटी सलोनी वर्मा जो की कक्षा दसवीं की छात्रा है कहां की मैं अपने माता-पिता का बेटा बनकर मदद करना चाहती हूं और अपनी आगे की पढ़ाई का खर्चा स्वयं उठाना चाहती हूं इसकी प्रेरणा मुझे खुशियों की ओटले से मिली है इस मे कनक विश्वकर्मा पायल वाल्मीकि नेहा अपना सहयोग दे रही है ।

Related posts

पॉलिटेक्निक कॉलेज पहुंचे कलेक्टर, किया अभ्यार्थियों के सत्यापन कार्य का निरीक्षण।

Ravi Sahu

शिक्षिका ने अपने जन्मदिन पर बच्चों को बांटे गर्म कपड़े।

Ravi Sahu

300 रुपए के लिए केब ड्राइवर की ले ली शराब के नशे में जान।

Ravi Sahu

हम सब जनता के सेवक,पार्टी सिर्फ माध्यम होती है! विधायक

Ravi Sahu

पीएम स्‍वराज पोर्टल का शुभारंभ हितग्राहियों को हितलाभ वितरित।

Ravi Sahu

सड़क की चौड़ाई से थोड़ा ही कम भरा हे यह भूसे का वहान। लगातार ओवरलोडिंग का खेल जिले में जारी।

Ravi Sahu

Leave a Comment