Sudarshan Today
Other

ग्राम बहरिया में चल रही भागवत कथा में भगवान कृष्ण के जन्म का प्रसंग सुनकर झूम उठे शद्धालु

संवाददाता रानू जावेद खान

जवेरा दमोह

मां नर्मदा धाम ग्राम बहरिया में चल रही भागवत कथा

के चौथे दिवस कथा वाचक नंद नंदन ठाकुर जी बिंद्रावन जी महाराज की मधुर वाणी से सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। कथा के चौथे दिन भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कृष्ण जन्म के प्रसंग शुरू होते ही पांडाल में मौजूद श्रद्धालु नंद के घर आनंद भया जय कन्हैया लाल की भजनों के साथ झूम उठे। वहीं श्रद्धालुओं ने आतिशबाजी कर मक्खन मिश्री के प्रसाद का भोग लगाकर वितरित किया।

कथा व्यास ने कहा कि जीवन में जब भी भगवत नाम सुनने का अवसर प्राप्त हो, उससे विमुख नहीं होना चाहिए। भागवत के विभिन्न प्रसंगों का वर्णन करते हुए बताया कि जब जब धरती पर अधर्म बढ़ता है, तब तब परमात्मा अवतार धारण करके धरती पर धर्म की स्थापना करते हैं। विभिन्न प्रसंगों पर सुनाई कथा : कृष्ण जन्म की कथा के पूर्व भगवान राम के अवतार की लीला का वर्णन किया। उन्होंने कहा कि भगवान राम ने आदर्श स्थापित किया है, वह आज भी प्रासंगिक है। राम जन्म, ताड़का वध, राम विवाह, वनवास, रावण वध सहित राम राज्याभिषेक पर सुन्दर व्याख्यान दिया। उन्होंने कहा कि द्वापर में जब कंस के अत्याचार बढ़े तो श्रीकृष्ण ने अवतार लेकर मुक्ति दिलाई।स्थल पर उपस्थित श्रद्धालुओं में अपार उत्साह देखने को मिला।इस दौरान तरवर सिंह बाबा ,दीवान चंद्रभान सिंह, चौपरा सुरेश उपाध्याय, गौरव सिंह लंबरदार, लखनी बड्गुवा कुलुवा नयागांव सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही।

Related posts

सरस्वती रामलीला कमेटी सेक्टर 24 बड़ी धूमधाम से दिखाई जाती है

Ravi Sahu

पशु चिकित्सा विभाग की टीम पहुंची परस्वाहा, फूड प्वाइजनिंग के कारण बीमार हुए पशु

Ravi Sahu

जनजाति सुरक्षा मंच सुदर्शन टुडे भास्कर पाण्डेय एम‌ पी हेड 

Ravi Sahu

सुरों का आगाज़,विराट धरा की आवाज़,युवा लोक एवं नाटय गायन प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा 

Ravi Sahu

तालाब में नहाने के दौरान गहरे पानी में डूबने से एक युवक की हुई मौत

Ravi Sahu

मिशन इंद्रधनुष अभियान के संचालन को लेकर बैठक आयोजित

Ravi Sahu

Leave a Comment