Sudarshan Today
Other

सुरों का आगाज़,विराट धरा की आवाज़,युवा लोक एवं नाटय गायन प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा 

आशीष नामदेव शहडोल ब्यूरो

शहडोल।गायन प्रतियोगिता 2023 शहडोल, प्रथम चरण का ऑडिशन हुआ संपन्न, ऑडिशन दो दिवसीय 26 एवं 27 नवंबर को,प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़ कर लिया हिस्सा, चयनित प्रतिभागियों को दूसरे चरण में मिला प्रवेश, जल्द प्रतियोगिता का सेमीफाइनल राउंड आयोजित किया जाएगा, जिसमें फाइनल राउंड के प्रतिभागी चयनित होंगे, यह ऑडिशन जिले के साहिबा में, सम्पूर्ण नाट्य एवं लोक कला समिति शहडोल द्वारा आयोजित किया गया, जिसका हिस्सा हर उम्र के प्रतिभागी रहे,अवसर हुनर को पहचानने का, प्रतिभा को निखारने का,सुरों का आगाज़, विराट धरा की आवाज़, युवा लोक एवं नाट्य कलाकार लकी चतुर्वेदी ने बताया, ऑडिशन में शहडोल संभाग के तीनों जिलों एवं जिले के बाहर से भी प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिसमें शहडोल, अनूपपुर, उमरिया, कोतमा, बिजुरी, बुढार, जयसिंहनगर , ब्यौहारी, कटनी, भोपाल ,अमलाई ,धनपुरी से लोगों ने प्रतिभागिता की, जिसमें मुख्य निर्णायक रहे, संगीतज्ञ संजीव कुमार द्विवेदी एवं कैंडल ब्रौडबिक, सहयोग समीर यादव, अजय विजरा, राहुल सिंह, एवं संस्था के कलाकार विशाल सिंह,अजय धुर्वे, रेणू विश्वकर्मा, मांशु सिंह, अंतिमा सिंह, वर्षा प्रजापति, प्रियंका बनावल ,अतुल नापित, सागर वर्मा ,साहिल वर्मा, अनुराग बंशकार, शिवा अभिषेक, विश्वजीत सिंह, आकाश, अज्जू बर्मन आदि रहे उपस्थित।

Related posts

उप निर्वाचन से संबंधित नगरीय एवं पंचायत क्षेत्र में आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील

Ravi Sahu

बनवार में दस लक्षण महा पर्व के समापन पर  निकाली श्री जी की शोभायात्रा 

Ravi Sahu

जल संरक्षण,संवर्द्धन एवम भौमजल स्तर मैं वृद्धि हेतु किया बोरी बंधान कार्य

Ravi Sahu

मन्सल माता मंदिर पर 26 सितंबर से होगी श्रीमद्भागवत कथा तैयारियां पूर्ण

Ravi Sahu

लामता में नेत्र जांच शिविर संपन्न हुआ

Ravi Sahu

जल जीवन मिशन से नयापुरासोडरपुर के ग्रामीणों के जीवन में आयीं खुशियां घर पर ही नल से जल मिलने से दूर हुई समस्या

Ravi Sahu

Leave a Comment