Sudarshan Today
Other

मिशन इंद्रधनुष अभियान के संचालन को लेकर बैठक आयोजित

मौदहा हमीरपुर।सितंबर माह के दूसरे सप्ताह से शुरू हो रहे मिशन इंद्रधनुष अभियान के दूसरे भेज को लेकर तहसील सभागार में एसडीएम की अध्यक्षता में एक अन्तर विभागीय बैठक का आयोजन किया गया जिसमें यूनिसेफ, और स्वास्थ्य विभाग,खाद्य एवं रसद विभाग, नगरपालिका, पंचायती राज विभाग, शिक्षा विभाग के अतिरिक्त अन्य विभागों के जिम्मेदार मौजूद रहे।

एसडीएम राजेश कुमार को अध्यक्षता में तहसील सभागार में सितंबर माह की 11-16तारीख तक चलने वाले मिशन इंद्रधनुष अभियान पांच के दूसरे भेज को सफल बनाने के उद्देश्य से बैठक का आयोजन किया गया।जिसमें बच्चों को बारह प्रकार की बीमारियों जैसे रतौंधी, टीबी, गलाघोंटू, कालीखांसी निमोनिया आदि से बचाव के उपाय बताने के साथ ही बच्चों और गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण सहित अन्य बातों पर जोर दिया गया साथ ही अभियान से पहले शिक्षा विभाग द्वारा रैली निकालकर आमजन को जागरूक करने के लिए विभाग से अनुरोध किया गया इतना ही नहीं टीकाकरण नहीं कराने वाले परिवारों की सूची बनाने पर भी जोर दिया गया।कार्यक्रम का संचालन अब्दुल शफीक बीसीपीएम ने किया।इस दौरान सीएचसी अधीक्षक डा.नेहा रानी,एडीओ पंचायत अमर सिंह,पूर्ति निरीक्षक अभय उपाध्याय,जेई नगरपालिका तोताराम, यूनिसेफ से अभिषेक नामदेव,यूनिसेफ मुस्कुरा से धनश्याम,दिवाकर पाण्डेय सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

 

फोटो-01,मिशन इंद्रधनुष को लेकर आयोजित बैठक

 

 

 

 

 

 

 

 

 

दो दिन हड़ताल पर रहेंगे वकील, सौंपा ज्ञापन

 

मौदहा हमीरपुर।हापुड़ लाठीचार्ज काण्ड की आग थमने के बजाय बढ़ती जा रही है जिसके चलते वकीलों ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित करते हुए एक ज्ञापन एसडीएम को सौंपकर दो दिन कलम बंद हड़ताल की घोषणा की है।

बीते माह 29 अगस्त को यूपी के हापुड़ में अधिवक्ताओं पर पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज का विरोध लगातार बढ़ता जा रहा है जिसके चलते बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के आह्वान पर मौदहा बार एसोसिएशन के वकीलों ने प्रर्दशन कर मुख्यमंत्री को सम्बोधित करते हुए एक ज्ञापन एसडीएम को सौंपा जिसमें हापुड़ जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को तत्काल प्रभाव से दूसरी जगह स्थानांतरित करने के साथ ही यूपी में अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने, वकीलों पर लगे मुकदमे वापस करने और घायलों को मुआवजा देने की मांग की है जिसके विरोध में चार और पांच सितंबर को कलमबंद हड़ताल की जा रही है।इस दौरान सौरभ तिवारी,ब्रजकिशोर,अशोक कुमार,जावेद,उमेश चंद्र नामदेव,रानू त्रिपाठी, काजी अजमत,शाहिद एडवोकेट सहित अधिवक्ता संघ के लगभग आधा सैडका वकील मौजूद रहे।

 

फोटो-02,एसडीएम को ज्ञापन देते वकील

 

 

 

 

 

 

 

 

तहसील परिसर से बहू और बेटे ने उड़ाया ससुर का रुपये भरा बैग

 

मौदहा हमीरपुर।अपने काम से तहसील आए अधेड़ का तीन लाख रुपये से भरा बैग बहू बेटे लेकर फरार हो गए इस घटना से तहसील में हड़कंप मच गया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है जबकि बहू और बेटा का फोन बंद जा रहा है।

बिंवार थाना क्षेत्र के कुनेहटा निवासी महाराजे लाल पुत्र भूरे लाल जो काफी समय से कबरई में रहता है ने कोतवाली में शिकायती पत्र देकर बताया कि वह अपने घरेलू विवाद के कारण तहसील आया था और स्टाम्प विक्रेता कैलाश चंद्र के बस्ते में बैठा था तभी उसकी बहू मधु और उसका पति सत्यनारायण भी आकर बैठ गए।पीड़ित ने बताया कि कुछ देर बाद वह पानी पीने गया कि उतने में उक्त बहू मधु और उसका पति बैग लेकर फरार हो गए।वापस आकर उसने स्टाम्प विक्रेता से पूछा तो पता चला कि उनकी बहू बैग ले गई है पीड़ित ने बताया कि बैग में राधे सोनी द्वारा दिए गए तीन लाख रुपये भी पड़े थे जो उक्त दोनों लोग ले गए हैं।इस सम्बंद्ध में कोतवाली प्रभारी सुरेश कुमार सैनी ने बताया कि स्टाम्प विक्रेता ने बताया है और तहरीर भी आई है।बहू और उसके पति का फोन बंद आ रहा है।मामले की जांच की जा रही है कार्यवाही की जाएगी।

 

 

 

 

 

 

 

 

देररात होटल में हुई चाकूबाजी, पुलिस जांच में जुटी

 

मौदहा हमीरपुर।कस्बे की एक होटल में हुई चाकूबाजी की घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई है।कोतवाली पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

कस्बे के हैदरिया निवासी जलालुद्दीन पुत्र इददू ने कोतवाली में दिए शिकायती पत्र में बताया कि वह कस्बे के बांदा बस स्टैंड के अंदर चाय की दूकान किए हुए है।पीड़ित ने बताया कि बीते तीन सितंबर की रात जब वह अपनी दूकान बंद कर रहा था तभी कस्बे के भुईयां रानी निवासी सुहेल उर्फ छर्रा पुत्र अनवार आया और शराब के नशे में गाली गलौज करने लगा।उस समय पीड़ित का भतीजा कमरुद्दीन पुत्र जाली भी मौजूद था दोनों ने गाली गलौज करने से मना किया तो उक्त सुहेल ने चाकू से हमला कर दिया।शोरशराबा सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए तो आरोपी मौके से गाली गलौज और जान से मारने की धमकी देकर चला गया।पीड़ित ने बताया कि आरोपी आपराधिक किस्म का युवक है आवश्यक कार्यवाही करने की कृपा करें।इस सम्बंद्ध में कोतवाली प्रभारी सुरेश कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है लेकिन अभी यह स्पष्ट नहीं है कि चोट चाकू की है या किसी और तरह की, जांच की जा रही है।जो भी तथ्य सामने आएंगे कार्यवाही की जाएगी।

 

 

 

 

 

 

 

 

दबंगों के आतंक से मोहल्ले वासी परेशान

 

मौदहा हमीरपुर।दबंगों द्वारा शराब पीने के बाद मोहल्ले में उत्पात मचाने से पूरा मोहल्ला परेशान है।जिसके चलते मोहल्ले वालों ने कोतवाली में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।

कस्बे के मराठीपुरा निवासी रज्जन फौजी, तेज प्रताप सिंह, रमेश चंद्र सहित आधा दर्जन से अधिक लोगों ने कोतवाली में शिकायती पत्र देकर बताया कि मोहल्ले के पुष्पेंद्र सिंह, भूपेन्द्र सिंह पुत्रगण कृष्ण अवतार सिंह मोहल्ले में आएदिन शराब पीकर नंगा नाच करते हैं और तेज आवाज में साउंड पर अश्लील गाने बजाते हैं जिससे मोहल्ले के बच्चों की पढाई प्रभावित होने के साथ ही उनपर गलत प्रभाव पड़ रहा है।इतना ही नहीं रात में जीतेंद्र सोनी पुत्र दुर्गा प्रसाद के घर का दरवाजा तोड़ने का प्रयास किया साथ ही घर में पत्थर बाजी की थी।मोहल्ले वालों ने बताया कि महीने में बीस पच्चीस दिन यही होता है जिसे रोका जाना और उनपर कार्यवाही किया जाना जरूरी है क्योंकि उक्त लोग आपराधिक लोग हैं और कोई गंभीर घटना कर सकते हैं।जबकि जीतेंद्र सोनी की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

Related posts

किस्को में अंचल पुलिस निरीक्षक का थाना प्रभारी ने किया स्वागत

Ravi Sahu

ग्राम दानोद में पहली बार मनाया भगोरिया हाट हजारो लोग शामिल लगभग 15 मादल दल हुए शामिल

Ravi Sahu

रबी फसल पंजीयन में किसानों की समस्या के निराकरण के लिए विकासखंड स्तरीय नोडल अधिकारी नियुक्त

Ravi Sahu

जल संरक्षण व संवर्धन, भौम जल स्तर में वृद्धि के लिए किया गया बोरी बंधान

Ravi Sahu

व्यापारियों बन्धुओ का सभापति सुज्जुसिह ठाकुर ने माना आभार

rameshwarlakshne

प्रेस नोटः-चित्रकूट पुलिस

Ravi Sahu

Leave a Comment