Sudarshan Today
Other

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा आयोजित नमो मतदाता सम्मेलन

सुदर्शन टुडे राहुल गुप्ता दमोह

एकलव्य विश्वविद्यालय दमोह में नमो नवमतदाता कार्यक्रम में प्रधानमंत्री का युवा दमोह- एकलव्य विश्वविद्यालय दमोह में नमो नवमतदाता कार्यक्रम के तहत भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेन्द्र मोदी का युवा संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने देश के सभी युवाओं से ऑनलाइन माध्यम से जुड़कर पहली बार मतदान में हिस्सा लेने वाले युवाओं से संवाद स्थापित किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एकलव्य विश्वविद्यालय की कुलाधिपति डॉ. सुधा मलैया, विशिष्ट अतिथि भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रीतम सिंह लोधी, कुलपति प्रोफ़ेसर डॉ. पवन कुमार जैन, कुलसचिव डॉ. प्रफुल्ल शर्मा भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष राम पटेल जी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य उजमा नाज जी, भाजयुमो के उर्जावान जिला महा मंत्री प्रिंस जैन, बांसा मंडल अध्यक्ष मयंक सिंह तोमर, के साथ ही युवा मोर्चा के पदाधिकारियों की उपस्थिति रही। यह आयोजन एकलव्य विश्वविद्यालय की कुलाधिपति डॉ. सुधा मलैया, प्रति कुलाधिपति श्रीमती पूजा मलैया एवं श्रीमती रति मलैया के कुशल नेतृत्व तथा कुलपति प्रोफेसर डॉ. पवन कुमार जैन एवं कुलसचिव डॉ. प्रफुल्ल शर्मा के मार्गदर्शन में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के चरणों में दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इसके उपरांत सभी अतिथियों का स्वागत पौधा देकर किया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने ऑनलाइन माध्यम से युवाओं को संबोधित करते हुए सभी को मतदान में हिस्सा लेने की बात कही। इसके बाद भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑनलाइन माध्यम से उद्बोधन देते हुए सरकार की विभिन्न योजनाओं से अवगत कराया साथ ही सरकार के प्रयासों से वर्तमान में विभिन्न क्षेत्रों में उभरते रोजगार की संभावनाओं को बताया। प्रधानमंत्री ने सभी नव मतदाताओं को मतदान में सक्रिय भगीदारी की बात कही। इसके बाद अयोध्या में श्रीरामलला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव से वापस आईं एकलव्य विश्वविद्यालय की कुलाधिपति डॉ. सुधा मलैया ने मंदिर के इतिहास से अवगत कराते हुए वर्तमान में उसकी दिव्यता एवं भव्यता को रेखांकित किया। इसके बाद विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए बताया कि विभिन्न प्रोजेक्ट के माध्यम से रोजगार के अवसर प्राप्त किए जा सकते हैं। इस उद्बोधन को एकलव्य विश्वविद्यालय के सभी संकाय के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक सुना। एकलव्य विश्वविद्यालय के लगभग एक हजार से अधिक विद्यार्थी इस कार्यक्रम के माध्यम से प्रधानमंत्री जी से जुड़कर संवाद स्थापित किया। इस अवसर पर युवा मोर्चा के पदाधिकारियों के साथ ही विश्वविद्यालय के सभी संकाय के अधिष्ठाता, विभागाध्यक्ष एवम विद्यार्थियों की उपस्थिति रही। इस नमो नवमतदाता सम्मेलन में लगभग एक हजार से अधिक नव मतदाता युवाओं ने बारकोड स्कैन करके पंजीयन कराया।कार्यक्रम का मंच संचालन एवम आभार प्रदर्शन डॉ. हृदय नारायण तिवारी ने किया। कार्यक्रम के अंत में सभी ने अपने यथा स्थान खड़े होकर राष्ट्रगान किया। कार्यक्रम में महामंत्री हर्षल जैन, महामंत्री देवेंद्र सिंह ठाकुर, मीडिया प्रभारी प्रदीप शर्मा, प तरुण शर्मा, हर्ष पटेल, पंकज सेन के साथ भारी संख्या में युवा शक्ति और भाजयुमो कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।

Related posts

अध्यापको ने प्रथम एवं द्वितीय क्रमोन्नति प्रदान, करने की माँग

Ravi Sahu

घरेलू हिंसा

Ravi Sahu

लायंस क्लब मनासा का 136वाँ नेत्रदान

Ravi Sahu

किस्को में सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की हुई बैठक, बीडीओ सह सीओ बैठक में रहे अनुपस्थित

Ravi Sahu

तमिलनाडु में बाघ के हमले से हेसाग खाम गांव के 5 वर्षीय बच्ची की हुई मौत

Ravi Sahu

सरकारी बैनर पोस्टर के ऊपर लगा आजसू पार्टी का पोस्टर हटा

Ravi Sahu

Leave a Comment