Sudarshan Today
Other

खनूजा कॉलोनी में दो दिवसीय गरबे की धूम

सुदर्शन टुडे डिंडोरी

सुदर्शन टुडे डिंडोरी,– नवरात्र पर महिलाएं, युवतियां और बच्चों में गरबे को लेकर कमाल का उत्साह रहता है,इस दौरान जिला मुख्यालय में विभिन्न दुर्गोत्सव समितियों द्वारा गरबे का आयोजन किया जाता है, जहां आकर्षक वेशभूषाओं में युवतियां और बच्चे डी जे साउंड सिस्टम में गरबे का लुफ्त उठाती नजर आती है,इसी कड़ी में पंचमी और षष्ठी के दिन खनूजा कॉलोनी दुर्गोत्स्व समिति द्वारा आदर्श आचरण संहिता का पालन करते हुए गरबे का आयोजन किया गया।जिसमें बहुत से प्रतिभागियों ने बढ़चढ़कर का हिस्सा लिया एवं मां की आराधना की जिसमें निर्णायक के तौर पर आराधना पचौरी वरिष्ट शिक्षिका, उमा श्रीवास्तव संचालक रोजी ब्यूटी पार्लर, कुमारी रिया जायसवाल डांस प्रशिक्षक, कमलेश यादव डांस प्रशिक्षक ने अपना अमूल्य समय देकर कार्यक्रम को सफल बनाया और प्रतिभागियों को अलग-अलग कैटेगरी में प्रोत्साहन स्वरूप शील्ड एवं गिफ्ट प्रदान किए गए। जिसमें बेस्ट गरबा, बेस्ट डांस स्टेप, बेस्ट मेकअप, बेस्ट ड्रेस अप, एवं उबालाल प्रोफाइल ओवरऑल परफॉर्मेंस मैं निम्न प्रतिभागियों को शील्ड एवं गिफ्ट प्रदान किए गए । हर्षिता विश्वकर्मा, खुशी नामदेव, दीपा राजपूत, शिल्पा साहू, आराध्या तिवारी, कुमारी ध्रुवी प्रश्नावली, हिमाक्षी मार्को, तिवारी, अलका राजपूत, पलक बर्मन, सुमन बर्मन, मनप्रीत कौर एवं पांडाल ग्राउंड की स्वच्छता के लिए सतीश यादव को विशेष पुरस्कार प्रदान किया गया ,कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आयोजक मंडली में मुख्य रूप से वंदना विश्वकर्मा, ममता यादव, ममता श्रीवास, ऋतू श्रीवास, कविता चौबे, अनीता उपाध्याय, विनीता तिवारी, संगीता बर्मन, रजनी श्रीवास, एवं आशा नामदेव की सराहनीय भूमिका रही।

Related posts

किस्को सीएचसी में आयुष्मान भवः मेला का हुआ आयोजन, 257लोगों की स्वास्थ्य जाँच कर दी दवाइयां

Ravi Sahu

दीवारों में लिखा गया- लोकतंत्र का यह आधार वोट न जाए बेकार

Ravi Sahu

मध्यप्रदेश पंचायत ग्रामीण विकास व श्रम मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल का हुआ जिले में प्रथम आगमन 

Ravi Sahu

सुहागिनों ने पतियों के लिए एवं कुंवारी कन्याएं ने मनचाहा वर मिलने रखा हरतालिका तीज व्रत

asmitakushwaha

कानपुर देहात पिता की अयाशी के चलते बेटों ने रची मौत की दास्ताँ

Ravi Sahu

अरेया में प्राकृतिक पर्व सरहुल पर आदिवासी पारंपारिक वेशभूषा के साथ निकाली गई शोभायात्रा

Ravi Sahu

Leave a Comment