Sudarshan Today
देश

विभागीय अधिकारियों की उदासीनता के चलते जुआ और शराब सहित अन्य अवैध कामों का बने अड्डा

खण्डर में तब्दील हो रहे करोड़ों रुपये लागत से बने भवन 

मौदहा हमीरपुर।सरकार नौनिहालों के बेहतर भविष्य को लेकर अरबों रुपये खर्च कर रही है लेकिन विभागीय अधिकारियों की उदासीनता के चलते उनका लाभ नौनिहालों के बजाय जुआरी, शराबियों सहित अन्य अवैध काम करने वाले उठा रहे हैं इतना ही नहीं जिम्मेदारों के गैर जिम्मेदाराना रवैये के चलते करोड़ों रुपये लागत से बना शिक्षा भवन खण्डर में तब्दील हो रहा है जबकि खिड़की दरवाजे चोरों के माध्यम गायब हो चुके हैं इतना ही नहीं दूसरे शिक्षा भवन के बारे में शिक्षा विभाग के अधिकारियों को भी जानकारी नहीं है। सरकार द्वारा नौनिहालों को बेहतर शिक्षा देने के उद्देश्य से खुले और स्वच्छ वातावरण में और दूषित पर्यावरण से दूर बड़ेली नाले के निकट करोड़ों रुपये खर्च कर एक स्कूल भवन का निर्माण कराया गया था जो लगभग तीन साल पहले बनकर तैयार भी हो चुका है लेकिन अधिकारियों की उदासीनता के चलते आज तक उक्त भवन शिक्षक विभाग के हैंड ओवर नहीं किया गया है जिससे बच्चे आज भी जर्जर और किराए के भवनों में भूसे जैसे भरकर पढ़ने के लिए मजबूर हैं जिसके चलते कस्बे के सरकारी स्कूलों की छात्र संख्या भी लगातार गिरती जा रही है।इतना ही नहीं उक्त मामले को मौजूदा सभासद द्वारा कई बार अधिकारियों के सामने रखा गया है लेकिन नतीजा वही ढाक के तीन पात जैसा ही है।इतना ही नहीं उक्त भवन के खिड़की दरवाजे चोरों द्वारा चोरी कर लिए गए हैं साथ ही उक्त भवन जुआरियों, शराबियों सहित अन्य आपराधिक गतिविधियों में लिप्त लोगों के लिए सुरक्षित पनाहगाह बना हुआ है।जबकि कस्बे के फत्तेपुर पश्चिमी गांधी इण्टर कालेज के निकट माध्यमिक शिक्षा की ओर से एक राजकीय बालिका छात्रावास का निर्माण भी करोड़ों रुपए खर्च कर किया गया है लेकिन छात्रावास बनने के बाद से आज तक न तो किसी जिम्मेदार अधिकारी ने इस छात्रावास की सुध ली है और न ही यहां पर छात्राओं के रहने के लिए कोई इंतजाम किए हैं इतना जरूर है कि उक्त छात्रावास के भवन की आड़ में जुआरियों और शराबियों के लिए सुरक्षित स्थान मिल गया है और वहाँ पर भी जुआ शराब के साथ ही अन्य आपराधिक गतिविधियाँ होती रहती हैं।इस सम्बंध में वार्ड निजामीपुरा के सभासद रमजानी ने बताया कि यह स्कूल उनके वार्ड में है और उसके लिए वह लगातार अधिकारियों को अवगत करा रहे हैं ताकि स्कूल यहां आने से बच्चों को बैठने और पढ़ने के साथ ही खेलने के लिए अच्छा वातावरण मिल सके,इतना ही नहीं इस भवन को चोरों ने खण्डर बना दिया है जबकि यहां पर जुआ, शराब के साथ ही और भी गलत काम होते हैं।इस सम्बंध में फत्तेपुर पश्चिमी के सभासद वीरेंद्र कुमार ने बताया कि वह भी अधिकारियों से पिछली पंचवर्षीय योजना से लगातार इस छात्रावास को चालू कराने के लिए पत्र व्यवहार कर रहे हैं लेकिन अधिकारियों ने अभी तक इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया है।इस सम्बंध में खण्ड शिक्षा अधिकारी रामगोपाल वर्मा ने बताया कि छिमौली रोड स्थित स्कूल भवन अभी शिक्षा विभाग के हैंड ओवर नहीं हुआ है जबकि छात्रावास के सम्बंध में उनके विभाग को कोई जानकारी नहीं है।

Related posts

समय सीमा की बैठक मे सहायता राशि के प्रकरणों का शीघ्रता से निराकरण क़ो लेकर कलेक्टर ने दिये निर्देश  

Ravi Sahu

मिहिनपुरवा मैलानी बहराइच का सफर अब होगा आसान

Ravi Sahu

थाना सटटी मे होली शबे बरात त्योहार को लेकर पीस कमेटी बैठक

asmitakushwaha

पंजाब में सरकार बनने पर तिरंगा यात्रा

asmitakushwaha

श्रीकृष्ण की बाल लीला का वर्णन सुनाया

asmitakushwaha

योगिराज गम्भीरगिरि मन्दिर में हनुमान जन्मोत्सव का भव्य आयोजन किया गया।

Ravi Sahu

Leave a Comment