Sudarshan Today
बैतूल

समर्पण निधि को लेकर प्रत्येक कार्यकर्ता समर्पित रहे:-बबला शुक्ला*

*समर्पण निधि को लेकर प्रत्येक कार्यकर्ता समर्पित रहे:-बबला शुक्ला*

भैंसदेही/मनीष राठौर

 

 

भैंसदेही:-भारतीय जनता पार्टी के प्रेरणास्रोत मार्गदर्शक कुशाभाऊ ठाकरे के जन्म शताब्दी वर्ष को लेकर भाजपा नगर मंडल भैंसदेही द्वारा स्थानीय उमा लॉन में समर्पण निधि अभियान को लेकर बैठक का आयोजन सोमवार सायंकाल सत्र में गया बैठक का प्रारंभ भाजपा जिला अध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला,जिला आईटी प्रभारी अभिजर हुसैन,वरिष्ठ भाजपा नेता राजा ठाकुर,समर्पण निधि अभियान मंडल प्रभारी अनिलसिंह ठाकुर,भाजपा जिला उपाध्यक्ष देवीसिंह ठाकुर,भाजपा नेता सुरेश पाल,संजय तिवारी,कृष्णराव नंवागे,बालकृष्ण वागद्रे,डॉ महेंद्रसिंह चौहान,जिला महामंत्री राहुल चौहान,अनुसूचित जनजाति मोर्चा जिलाध्यक्ष सीताराम चढ़ोकार,संजय राठौर,भाजपा मंडल अध्यक्ष मनीष सोलंकी के आतिथ्य में पं श्यामाप्रसाद मुखर्जी,पं दीनदयाल उपाध्याय व कुशाभाऊ ठाकरे के छायाचित्र पर दीप प्रज्ज्वलन कर माल्यार्पण किया गया।बैठक को सम्बोधित करते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता

 

 

 

 

राजा ठाकुर ने कहा कि प्रतिवर्ष समर्पण निधि के माध्यम से पार्टी के वर्ष भर कार्यक्रम व क्रियाकलाप सम्पन्न होते है समर्पण निधि जुटाने से समाज के प्रत्येक व्यक्ति का पार्टी के प्रति सेवा समर्पण का भाव जागृत होता है।भाजपा नगर मण्डल में 57 बूथो पर कार्यकर्ता टीम वर्क में कार्य करते हुए अधिक से अधिक धनराशि जुटाने के लिए कड़ी मेहनत करे।समर्पण अभियान प्रभारी अनिलसिंह ठाकुर ने कहा कि मुझे यह जिम्मेदारी संगठन ने दी है समर्पण निधि जुटाने से कार्यकर्ता का संगठन के प्रति लगाव और समर्पण जागृत होता है जिससे पार्टी की ऊर्जा में बढ़ोतरी होती है।भाजपा जिलाउपाध्यक्ष देवीसिंह ठाकुर ने कहा कि समर्पण निधि को लेकर पूरे जिले में सराहनीय कार्य किया जाएगा जिससे पूरे प्रदेश संगठन में जिले का नाम ऊंचा होगा।भजो जिलाध्यक्ष बबला शुक्ला ने कहा कि समर्पण निधि को लेकर समस्त मण्डल प्रभारी टीम बनाकर राशि एकत्रित करने का कार्य करे वैसे तो पार्टी में अनेकों लोग है जो अकेले ही टारगेट राशि देकर धन संग्रह करवा सकते है परंतु भारतीय जनता पार्टी व्यक्ति से नही कार्यकर्ता से चलती है इसलिए प्रत्येक छोटे से छोटे कार्यकर्ता से प्राप्त अंशदान को लेकर सेवा भाव से समर्पण निधि संग्रहित करे जिले को जो लक्ष्य दिया गया है उससे भी अधिक समर्पण निधि का हम लक्ष्य प्राप्त करेंगे।इस बैठक में मण्डल महामन्त्री दिलीप घोरे,लतीफ सिद्दीकी,उपाध्यक्ष बंटी आर्य,दिनेश पटेल,डॉ अभिषेक मिसर,रम्मू बेले,अजय कौशिक,सुनील गुरव,डॉ धीरज मालवीय,साबिर अंसारी,शेख इरशाद,युवा मोर्चा अध्यक्ष संतोष पाल,रामा पानकर,दिनेश कोसे,ललित छत्रपाल,सुमित यादव,चंचल कनाठे,पीयूष वाघमारे,पिंटू खाड़े,सचिन बेलेकर सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related posts

नपा में अवैध तरीके से किया जा रहा चैंबर का निर्माण ठेकेदारों के बिलों का नहीं हुआ भुगतान

Ravi Sahu

जिले की 47 रेत खदानों के लिए कलेक्टर ने तय किए अपसेट

Ravi Sahu

बगडोना , वार्ड नंबर 36 गर्ग कॉलोनी बागडोना मे बीते 10 मार्च 2022 से 16 मार्च 2022 तक हुआ भव्य संगीत में श्रीमद् भागवत महापुराण कथा सप्ताह,

rameshwarlakshne

मुख्य मार्ग से सब्जी बाजार हटाकर प्राइमरी स्कूल की खाली जगह पर शिफ्ट करने की मांग

Ravi Sahu

सीधी जिले की घटना पर आक्रोश, पत्रकारों ने की निंदा

manishtathore

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से नव निर्वाचित विधायक श्रीमती गंगा सज्जन सिंह उइके ने भोपाल में की सौजन्य भेंट, प्रदेश में पुनः भाजपा की सरकार बनने पर दी शुभकामनाएं

Ravi Sahu

Leave a Comment