Sudarshan Today
bhopal

मतदाता पहचान पत्र शिविर का हुआ आयोजन

रवि साहू, भोपाल – उच्च शिक्षा उत्कृष्टता संस्थान, भोपाल की “राष्ट्रीय सेवा योजना” इकाई के स्वयंसेवकों द्वारा दो दिवसीय मतदाता पहचान पत्र” शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एस.डी.एम श्री अंशुल खरे, श्री संतोष कुमार अहिरवार, श्री गगन रजक जी, श्री देवांग यादव जी, श्री निशांत श्रीवास्तव जी, श्री शैलेन्द्र नामदेव जी एवं श्री आनंद श्रीवास्तव उपस्थिति रहे। शिविर में संस्थान के समस्त विद्यार्थी जो 18 वर्ष पूर्ण कर चुके हैं, का मतदाता पहचान पत्र बनाया गया। शिविर के माध्यम से 312 विद्यार्थियों का ऑफलाइन तथा 217 विद्यार्थियों का ऑनलाइन पंजीयन किया गया इस प्रकार कुल 529 विद्यार्थियों का मतदाता पहचान पत्र बनाया गया। जिन विद्यार्थियों का मूल निवासी भोपाल से बाहर का है उनका ऑनलाइन माध्यम से मतदाता पहचान पत्र बनाया गया। साथ ही, विद्यार्थियों को ई.वी.एम एवं वी.वी.पैट मशीन का प्रयोग करना सिखाया गया एवं संस्थान की प्रत्येक कक्षा में जाकर 2000 से अधिक विद्यार्थियों तथा समस्त शिक्षकगणों को मतदान हेतु प्रेरित किया गया। कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन डॉ. प्रज्ञेश कुमार अग्रवाल जी (संचालक , उच्च शिक्षा उत्कृष्टता संस्थान, भोपाल), डॉ. इंदिरा बर्मन जी (कार्यक्रम अधिकारी, रा.से.यो इकाई) तथा कैम्पस एंबेसडर प्रज्ञेश राय, यामिनी राणा, अक्षत बिदुआ तथा ऐश्वर्या जाटव के नेतृत्व में किया गया।

Related posts

भोपाल स्वच्छता को तार-तार करता लम्बाखेड़ा का बस स्टॉप

Ravi Sahu

ओबीसी महासभा ने ओबीसी चयनित शिक्षकों की मांगों को लेकर सीएम हाउस का घेराव किया।

asmitakushwaha

भाजपा अजा मोर्चा के बैतूल विधान सभा प्रभारी बने विजय गायकवाड़

rameshwarlakshne

रक्तदान शिविर में एक्सीलेंस के स्वयंसेवकों ने किया अद्भुत प्रदर्शन

Ravi Sahu

गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा जन कल्याण मंच ने पठान मूवी का किया विरोध प्रदर्शन

Ravi Sahu

वृक्ष प्रकृति का है श्रंगार, इनको क्यों काट रहा है इंसान, नष्ट इसे करके अपने ही पांव पर, कुल्हाड़ी क्यों मार रहा है इंसान

Ravi Sahu

Leave a Comment