Sudarshan Today
देश

विधुत की सपेट में आने मृत्यु होने पर पीडित परिवार को शिवसेना की ओर से 2 लाख रूपये की आर्थिक सहायता

जालोर शिवसेना की ओर आज दिनांक-02.07.2023 को स्व. मगनाराम पुत्र हीराजी, जाति-मेघवाल, निवासी-उम्मेदाबाद, तहसील-सायला, जिला-जालोर जो जोधपुर विधुत वितरण लिमिटेड में कार्यरत था। मगनाराम के अपने कार्यकाल के दौरान जोधपुर विधुत वितरण लिमिटेड के अधिकारियों लापरवाही के कारण मगनाराम के विधुत के सपेट में आने से मृत्यु होने पर शिवेसना जालोर व उसके समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शोक व्यक्त करते है, तथा उसके परिवार को ईश्वर हिम्मत प्रदान करे। राजनिति के परे होकर जालोर विधायक जोगेश्वर गर्ग को उनके विधायक कोठे से आर्थिक सहायता करनी चाहिए जो उन्होंने नहीं की। शिवसेना उनसे आहवान करती है पीडित परिवार को आर्थिक की जाए। मगनाराम के अस्कमात् मृत्यु होने पर उसके परिवार की दो नाबालिक बच्चीयां रोशनी व हेतल उनकी भविष्य में शादी ब्याह तक खर्चे को ध्यान में रखते हुए शिवसेना जालोर दोनों बेटियों के नाम से उसके 18 वर्ष पुर्ण होने तक के आशय से 2,00,000/-रूपये आर्थिक सहायता के तौर पर प्रदान किया है। जिसका चैक क्रमांक 000125 है। यह रकम 45 दिन के भीतर दोनों बेटियों के नाम प्रत्येक के 1 लाख रू. के हिसाब से एफ.डी. करने के लिए दोनों पुत्रियों के दादाजी श्री हीराजी पुत्र गिगारामजी के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा उम्मेदाबाद के नाम से चैक प्रदान किया गया।इसी दारौन शिवेसना जिला प्रमुख रूपराज पुरोहित, शिवेसना जिला कोषाध्यक्ष हडमानाराम चौधरी, शिवसेना जिला प्रवक्ता नरपतराम मेघवाल, जिला आई.टी. संयोजक अमित कुमार ओरण, शिवसेना जिला उप प्रमुख मांगीलाल पुरोहित व अन्य सदस्यों के साथ कई ग्रामवासी मौके पर मौजुद थे।

दिनांक-02.07.2023

रूपराज पुरोहित

शिवसेना जिला प्रमुख जालोर

Related posts

नर्सिंग कॉलेजों के फर्जीवाड़े पर सख्त हाई कोर्ट, रजिस्ट्रार को सुबह 10:00 बजे तक शपथ पत्र पेश करने के निर्देश, मिली हिदायत

Ravi Sahu

RTE के सबंध में हुई बैठक नए सत्र में प्रपोजल कैसे बनेगा इसका दिया प्रशिक्षण

Ravi Sahu

धर्म विलीन हुआ ग्राम रिठानी शुक्रवार निशुल्क होगा ब्राह्मण कन्या का विवाह

asmitakushwaha

थाना सटटी नवागंतुक दीपक सिंह ने संभाला कार्यभार

asmitakushwaha

बारातियों से भरी SUV पर चढ़ा ट्रक, 8 की मौत:शादी में शामिल होने परिवार के 9 लोग कार से जा रहे थे बाड़मेर

Ravi Sahu

पिछड़ा वर्ग मोर्चा ने मानव श्रंखला बनाकर पंजाब सरकार का पुरजोर विरोध किया

Ravi Sahu

Leave a Comment