Sudarshan Today
JHIRNIYA

मृत्यु भोज ना करवा कर किया हेलमेट का वितरण

झिरन्या तहसील में मंगलेश नायक ने अपनी बहन का निधन होने पर मृत्युभोज का आयोजन न करके दक्षिणा के रूप में हेलमेट भेंट कर अनूठी मिसाल पेश की. दरअसल, झिरन्या से खंडवा जाते हुए रास्ते में मंगलेश नायक की बहन रेखा नायक उम्र 40 का एक्सीडेंट हो गया था


जिसकी वजह से उनके सिर और सीने में गंभीर चोटें आईं उन्हें खंडवा जिला अस्पताल ले गए वहां से इंदौर रेफर कर दिया था रास्ते में उनका निधन हो गया. डॉक्टरों ने उन्हें बहुत बचाने का प्रयास किया, . इस घटना के बाद दिवंगत के भाई और पिता ने हेलमेट की अहमियत को समझा और बहन की आत्मा की शांति के लिए तेहरवीं के दिन ।हेलमेट भेंट किए.सड़क दुर्घटना में हुई मृत्यु पर मृत्यु भोज ना करवा कर हेलमेट का वितरण किया गया व बाइक चलाते हुए सावधानी रखने के बारे में मृतक के परिजनों ने सावधानी रखने की समझाइश दी गई लच्छीराम पवार, सावरी बाई, भाई मंगलेश नायक, अनोखी पटेल, परसराम राठौड़, मधु राठौड़, सुरेश लोहार आदि परिवार के सदस्य की उपस्थिति में

Related posts

झिरन्या के पूर्व कांग्रेस लोकसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह पटेल के नेतृत्व में कई नेता व कार्यकर्ता भाजपा मे शामिल ।।

Ravi Sahu

एक नदी को सात बार पार कर जाना पड़ता है घर

Ravi Sahu

निपुण भारत कार्यक्रम के अंतर्गत(FLN) शिक्षक प्रशिक्षण

Ravi Sahu

क्षेत्रीय विधायक श्रीमति झूमा सोलंकी पहुंची मारूगढ़ भगवती माता मंदिर किए दर्शन

Ravi Sahu

मारवाड़ी समाज गणगौर उत्सव प्रारंभ

Ravi Sahu

भाजपा बंजारा समाज सम्मलेन में सामिल हुए खरगोन लोक सभा क्षेत्र के बंजारा समाजजन

Ravi Sahu

Leave a Comment