Sudarshan Today
Other

पुरानी पेंशन बहाली और नवीन शैक्षणिक संवर्ग को नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता दिए जाने की मांग शिक्षकों, अधिकारी-कर्मचारियों ने विधायक को सौंपा ज्ञापन

पुरानी पेंशन बहाली और नवीन शैक्षणिक संवर्ग को नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता दिए जाने की मांग

शिक्षकों, अधिकारी-कर्मचारियों ने विधायक धरमू सिंह को सौंपा ज्ञापन

बैतुल/भैंसदेही। पुरानी पेंशन बहाली और नवीन शैक्षणिक संवर्ग को नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता दिए जाने की मांग को लेकर अध्यापक संघर्ष समिति के बैनर तले विकास खंड के शिक्षकों एवं अन्य विभागों के कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री के नाम विधायक धरमू सिंह सिरसाम को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन के माध्यम से कर्मचारियों ने मांगे पूरी नहीं होने पर सरकार के प्रति अपनी नाराजगी व्यक्त की है। शिक्षकों ने विधायक को बताया अपनी न्यायोचित मांगों को लेकर अनेकों बार जिला प्रशासन सहित जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन दिया गया, लेकिन अब तक मांगों को पूर्ण नहीं किया गया है। मांगे पूरे नहीं होने से शिक्षक, अधिकारी-कर्मचारियों में आक्रोश व्याप्त है। शिक्षकों ने अति शीघ्र पुरानी पेंशन बहाल करने और गुरुजी, संविदा शिक्षक, शिक्षकों को नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता दिए जाने की मांग की है।
ज्ञापन में उल्लेख किया कि प्रदेश में 6.50 लाख शिक्षक, अधिकारी-कर्मचारियों के लिए एनपीएस योजना लागू है। यह नेशनल पेंशन स्कीम ( एन पी.एस. ) शेयर मार्केट और एम्युटी की ब्याज दर पर आधारित है। जिसमें पेंशन की कोई निश्चित गॉरंटी नहीं है और ना ही इसमें प्राप्त पेंशन राशि आत्मनिर्भर रूप से जीने योग्य है । नेशनल पेंशन स्कीम से प्राप्त पेंशन की राशि में महंगाई के समान कोई वृद्धि भी नहीं होती। एनपीएस पेंशन योजना से सेवानिवृत्ति पर एक हजार से लेकर तीन हजार रूपये के लगभग पेंशन प्राप्त हो रही है। जिससे सेवानिवृत कर्मचारियों को आश्रित परिवार के पालन पोषण करने में आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मध्यप्रदेश के समस्त एनपीएस धारी शिक्षक कर्मचारियों, अधिकारियों की एनपीएस योजना बंद कर मध्यप्रदेश सिविल ( पेंशन ) नियम 1976 को लागू करते हुये पुरानी पेंशन योजना पुनः बहाल जाए। मध्यप्रदेश शासन के उपक्रम एवं स्वायत संस्थान सहित मध्यप्रदेश कार्यरत नवीन शैक्षणिक संवर्ग के शिक्षकों को प्रथम नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता का लाभ पेंशन और ग्रेच्युटी में दिया जाए। ज्ञापन देते समय विकास खंड के शिक्षक, अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

Related posts

विशाल जागरण एवं भंडारे का आयोजन संजय गांधी नगर कानपुर में किया गया

Ravi Sahu

झामुमो ने बीडीओ से शिष्टाचार मुलाकात कर बुक्के देते हुए किया स्वागत

Ravi Sahu

कथरी मेले में घूमने आई बच्ची मां बाप से बिछड़ी पुलिस ने चंद घंटे मे बरामद कर परिजनों को सौंपा मां-बाप ने दिया धन्यवाद

Ravi Sahu

संसक्त भारत के लिए मुंबई से वोट डालने आया एमबीबीएस छात्र मीत जायसवाल

Ravi Sahu

महाविद्यालय में गौर सप्ताह का हुआ शुभारंभ

Ravi Sahu

जिले की लाड़ली बहनों के खाते में सिंगल क्लिक के माध्यम से अंतरित कि गई राशि

Ravi Sahu

Leave a Comment