Sudarshan Today
badnagar

1 करोड 85 लाख से अधिक के विकास कार्यो का होगा भूमिपूजन उद्योग मंत्री दत्तीगांव होंगे यात्रा में शामिल

बदनावर। आज बदनावर नगर में प्रवेश करेगी विकास यात्रा इस मौके पर 1 करोड़ 85 लाख से अधिक लागत के विकास कार्यों का भूमिपूजन होगा। नगर परिषद अध्यक्ष मीना शेखर यादव व उपाध्यक्ष राजेंद्रसिंह पवार ने बताया कि विकास यात्रा शाम 4:00 बजे आयेगी। यात्रा मे प्रदेश सरकार के उद्योग मंत्री व क्षेत्रीय विधायक राजवर्धनसिंह दत्तीगांव व राज्य मंत्री राजेश अग्रवाल आदि यात्रा में शामिल होंगे। जो नगर के प्रमुख मार्गो से होती हुई मालीपुरा स्थित स्व हरिसिंह पंवार गार्डन पहुंचेगी। जहां नगर परिषद की ओर से समारोह आयोजित होगा जिसमे विभिन्न विकास कार्यों के भूमिपूजन संपन्न होंगे। इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होंगे जिसमें स्कूली बच्चे अपनी प्रस्तुतियां जगह-जगह पुष्पवर्षा कर यात्रा का स्वागत किया जाएगा।

इन कार्यो का होगा भूमिपूजन

नपाध्यक्ष यादव ने बताया कि इस मौके पर कायाकल्प अभियान के अंतर्गत श्री बैजनाथ महादेव मंदिर से अंबेडकर चौराहे तक 45.66 लाख लॉगत से होने वाले डामरीकरण कार्य का भूमिपुजन होगा। इसके अलावा वार्ड क्रमांक 1 में स्थित शिक्षक कालोनी में 9.82 लाख लॉगत से बनने वाले बड़नगर रोड से अशोक बजाज के मकान तक सीसी रोड, इसी वार्ड मे विधायक निधि से स्वीकृत 10 लाख लागत से बनने वाले सामुदायिक भवन निर्माण, वार्ड क्रमांक 2 में ब्रह्माकुमारी आश्रम से शर्माजी के मकान तक 9.87 लाख से बनने वाले सीसी रोड, वार्ड क्रमांक 3 में 9.87 लाख से शांतिबाई के मकान से परमानंद के मकान तक व मदन रजक के मकान से टेकरे तक बनने वाले सीसी रोड, वार्ड क्रमांक 4 में 9.87 लाख से श्री चिंतामन गणेश मंदिर से श्री राम पाटीदार के मकान तक सीसी रोड निर्माण, वार्ड क्रमांक 5 में 8.50 लाख से चुलमाता मंदिर से लूणा जी के मकान तक सीसी रोड निर्माण, वार्ड नंबर 6 में 8.97 लाख लागत से मनीष बैरागी के मकान से राजेंद्रसिंह के घर तक बनने वाली पक्की सीमेंट कांक्रीट सड़क, वार्ड 7 में 9.87 लाख से राधेश्याम डावर के मकान से श्रीचंद चंपालाल के मकान तक सीसी रोड निर्माण व इसी वार्ड मे विधायक निधि से अंतर्गत 10 लाख लागत से स्वीकृत सामुदायिक भवन निर्माण का भूमिपुजन होगा। इसके अलावा वार्ड क्रमांक 8 में 9.30 लाख से शर्माजी के मकान से मेन रोड तक सीसी रोड निर्माण , वार्ड क्रमांक 9 में 2.15 लाख से आदिवासी बस्ती में माताजी धाम परिसर में बनने वाले सीमेंट कांक्रीट, वार्ड 11 में 2.58 लाख लागत से सिर्वी मोहल्ले में बनने वाले सीसी सड़क, वार्ड 12 में 9.62 लाख लागत से भेरुजी मंदिर से बालूदा के घर तक व मुकेश झंडेवाले की गली में बनने वाले सीसी रोड, वार्ड 13 में 9.87 लाख लागत से ग्रंथालय से चेतन नागल के मकान तक बनने वाले सीसी रोड, वार्ड 14 में 9.22 लाख लागत से रविदास मार्ग की गलियों में बनने वाली पक्की सड़क तथा वार्ड 15 में 9.87 लाख लागत से कवलका माता मंदिर से संजय बोरझाला के मकान तक सीमेंट कांक्रीट सड़क बनेगी। इसका भी भूमिपूजन समारोहपूर्वक किया जाएगा। यादव ने बताया कि 185.4 लाख लागत के विकास कार्यों का भूमिपूजन होगा। वही कई कार्यो के लोकार्पण भी किए जाएंगे। विधायक प्रतिनिधि राजेंद्र सराफ, सांसद प्रतिनिधि धर्मेंद्र शर्मा, नगर भाजपा अध्यक्ष अक्षय शर्मा, जितेंद्र शर्मा, अनिता चौहान, अनिता जादव, झन्नुबाई सिर्वी , भगवंताबाई राव, महिपालसिंह पवार, बबीता नागल,व चेनाबाई डाबर ने कार्यक्रम में शामिल होने की नागरिकों से अपील की है।

Related posts

जायसवाल समाज का 20 वा समूहिक विवाह बसंत पचमी पर होगा

Ravi Sahu

सरदार पटेल हॉस्पिटल के कर्मचारियों का दुपट्टा व पौधे देकर सम्मानित किया

Ravi Sahu

धोखाधड़ी से नामांतरण कराने पर महिला के खिलाफ केस

Ravi Sahu

बदनावर के स्थानक भवन में हुए प्रवचन

Ravi Sahu

बड़नगर ग्राम भूंवासा के शासकीय एकीकृत माध्यमिक विद्यालय में संस्था प्रधान श्री विनोद जी पंवार एवं समस्त स्टाफ द्वारा विद्यालय के सभी छात्र छात्राओं को स्वेटर वितरित किए गए।

Ravi Sahu

स्वामी विवेकानंद जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाई

Ravi Sahu

Leave a Comment