Sudarshan Today
jhabua

विधानसभा क्षेत्र थांदला की जनपद पंचायत थांदला एवं मेघनगर में आने वाली समस्त ग्राम पंचायतों में दिनांक 05 फरवरी 2023 से 25 फरवरी 2023 तक आयोजित होने वाली विकास यात्रा में संशोधन

रिपोर्ट धीरज वाघेला थांदला (झाबुआ)

विकास यात्रा अब 15 फरवरी से 25 फरवरी तक अयोजित होगी

झाबुआ 9 फरवरी, 2023। मध्यप्रदेश शासन, सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय भोपाल के पत्र दिनांक 15 जनवरी 2023 के परिपालन में 5 फरवरी 2023 से 25 फरवरी 2023 तक प्रदेश के समस्त ग्रामों एवं शहरी वार्डों में विकास यात्रा का प्रदेशव्यापी आयोजन किये जाने के संबंध में कार्यालयीन आदेश क्रमांक/178/जि.पं./विकास यात्रा/ 2023 दिनांक 02 फरवरी 2023 द्वारा विधानसभा क्षेत्र थांदला अन्तर्गत जनपद पंचायत मेघनगर की ग्राम पंचायतों का जारी किया गया रूट चार्ट में आंशिक संशोधन किया गया है। यह विकास यात्रा 15 फरवरी से 25 फरवरी तक अयोजित होगी।
कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह ने संशोधित आदेश दिनांक 8 फरवरी से जारी किया है। जिसमें विधानसभा क्षेत्र थांदला की जनपद पंचायत थांदला एवं मेघनगर में आने वाली समस्त ग्राम पंचायतों में दिनांक 05 फरवरी 2023 से 25 फरवरी 2023 तक आयोजित होने वाली विकास यात्रा के लिये संदर्भित पत्र में दिये गये निर्देशानुसार कार्यवाही किये जाने हेतु एवं विकास यात्रा के सफलतापूर्वक अयोजन हेतु अनुविभागीय अधिकारी राजस्व थांदला एवं मेघनगर को नोडल अधिकारी एवं तहसील के तहसीलदार एवं जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाता है। विकास यात्रा के आयोजन हेतु अधिकारी/कर्मचारी को ग्राम पंचायत विकास यात्रा का प्रभारी तथा अधिकारी/कर्मचारी को सहायक विकास यात्रा प्रभारी अधिकारी को विकासखण्ड स्तर पर यात्रा प्रभारी अधिकारी को जिला स्तर से सेक्टर अधिकारी नियुक्त किये गये हैं।
विकास यात्रा हेतु सहयोगी दल के रूप में संबंधित ग्रामपंचायत के पटवारी, सचिव, रोजगार सहायक, ग्राम सभा पैसा मोलाईजर आगंनवाडी कार्यकता, आशा कार्यकता, उचित मूल्य दुकान के सेल्समेन, जन अभियान परिषद के प्रस्फुटन समिति के सदस्य, ग्राम कोटवार, गौसेवक, विद्युत विभाग के लाइनमेन को सहयोगी कर्मचारी नियुका क्रिया जाता है। इसी के साथ विकास खण्ड स्तर के समस्त के समस्त विभाग के कार्यालय प्रमुख की आयोजित विकास यात्रा में उनकी उपस्थिति अनिवार्य होगी। साथ ही उक्त ग्राम पंचायत के रूट में आने वाले ग्रामो के फिल्ड अधिकारी भी साथ रहेंगे।
सहायक नोडल अधिकारी, नोडल अधिकारी के मार्ग दर्शन में विकास यात्रा से संबंधित संपूर्ण कार्यवाही करेगें तथा यात्रा प्रभारी एवं सहायक यात्रा प्रभारी तथा विकासखण्ड स्तर के प्रभारी सहायक नोडल अधिकारी के मार्गदर्शन में मैदानी अधिकारी/ कर्मचारियों के सहयोग से यात्रा का सफलता पूर्णक आयोजन करेंगे। इस संबंध में सशोंधित दिनांक 15 फरवरी से 25 फरवरी तक ग्राम पंचायत वार सूचि जहां से विकास यात्रा प्रारम्भ होगी जारी कर दी गई

Related posts

आबकारी विभाग मेघनगर द्वारा हजारो रुपये की अवैध शराब जप्त की गई*

Ravi Sahu

*सांवरिया ग्रुप गवली समाज सदस्य थांदला द्वारा गुडी पड़वा पर पशुओं को पीने के पानी लिए होज रखी *

Ravi Sahu

कृषि एवं ग्रामीण मजदूर संघ जिला झाबुआ द्वारा बैठक का आयोजन ग्राम पंचायत रामपुरिया में गौशाला में रखा गया

Ravi Sahu

थांदला पुलिस द्वारा नगर में हेलमेट पहनकर सुरक्षित रहो और स्वस्थ रहो वाहन रैली द्वारा जनता से अपील की

Ravi Sahu

डिप्टी कलेक्टर जिला झाबुआ श्री तरूण जैन को एसडीएम थांदला का प्रभार सौंपा गया

Ravi Sahu

तेरहवे खेल युवा महोत्सव का हुआ समापन हजारों प्रतिभागियों द्वारा विभिन्न खेलों में करी बड़ चडकर भागीदारी

Ravi Sahu

Leave a Comment